औरंगाबाद के नए विभागीय आयुक्त बने केंद्रेकर

Maharashtra Government Transfer 13 IAS officers
औरंगाबाद के नए विभागीय आयुक्त बने केंद्रेकर
औरंगाबाद के नए विभागीय आयुक्त बने केंद्रेकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के नए विभागीय आयुक्त एस एम केंद्रेकर होंगे। वे औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त पुरुषोत्तम भापकर की जगह लेंगे। भापकर को पुणे में खेल व युवा आयुक्त बनाया गया है। अभी तक केंद्रेकर इसी पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को राज्य सरकार ने 13 IAS अफसरों का तबादला कर दिया।

  • नागपुर में अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त पद पर कार्यरत एस मोडक वाशिम के जिलाधिकारी होंगे।
  • वाशिम के जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण मिश्रा को पुणे में पशुसंवर्धन आयुक्त पद पर भेजा गया है।
  • ठाणे जिला परिषद के सीईओ वी एल भीमनवार वर्धा के नए जिलाधिकारी होंगे।
  • वर्धा के जिलाधिकारी शैलेश नवल की नियुक्ति अमरावती के जिलाधिकारी पद पर की गई है।
  • अकोला जिला परिषद के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आयुष प्रसाद होंगे।
  • प्रसाद पुणे के खेड में सहायक कलेक्टर और आईटीडीपी घोडेगांव के परियोजना अधिकारी थे। 
  • सोलापुर मनपा आयुक्त अविनाश ढाकने को जलगांव का जिलाधिकारी बनाया गया है।
  • पुणे में पशुसंवर्धन आयुक्त के वी उमाप को महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण (महाऊर्जा) का महानिदेशक बनाया गया है।
  • जी बी पाटील को मंत्रालय में कृषि व पशुपालन विभाग में सह सचिव पद पर भेजा गया है।
  • जितेंद्र दूडी को नंदूरबार में सहायक जिलाधिकारी व तलोदा में आईटीडीपी का परियोजना अधिकारी बनाया गया है।
  • अब तक इस पद पर कार्यरत विनय गौड़ा की नियुक्ति नंदूरबार जिला परिषद के सीईओ पद पर की गई है।
  • डी बी देसाई कोल्हापुर के नए जिलाधिकारी होंगे।

Created On :   8 Feb 2019 6:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story