महाराष्ट्र ने केरल के लिए भेजी 50 टन अरहर दाल, पाटील ने दिखाई हरी झंडी  

Maharashtra has sent 50 tonnes of Arhar Dal for Kerala
महाराष्ट्र ने केरल के लिए भेजी 50 टन अरहर दाल, पाटील ने दिखाई हरी झंडी  
महाराष्ट्र ने केरल के लिए भेजी 50 टन अरहर दाल, पाटील ने दिखाई हरी झंडी  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की तरफ से केरल में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए 50 टन तुअर दाल (अरहर) ट्रेन से भेजी गई है। मंगलवार को प्रदेश के मदद व पुनर्वसन मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कुर्ला टर्मिनस पर तुअर दाल से भरी नेत्रावती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पाटील ने कहा कि देश भर से केरल में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए विभिन्न स्तर पर लोगों ने हाथ बढ़ाया है। प्रदेश सरकार की तरफ से आपदा प्रभावित केरल की मदद के मामले में महाराष्ट्र अग्रणी रहा है। पाटील ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से 20 करोड़ रुपए और राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) ने 10 करोड़ रुपए की मदद की है। इसके अलावा निजी संस्थाओं ने भी राहत सामग्री भेजी है। केरल में बाढ़ प्रभावितों के लिए दाल, चावल, अनाज, सूखा मेवा, बिस्कुट अलग-अलग जगहों पर भेजा जा रहा है। सोमवार को सांगली से बिस्कुल के पैकेट भेजे गए थे।

Created On :   28 Aug 2018 2:36 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story