मतदाता बनने में रुचि नहीं दिखा रहे महाराष्ट्र के युवा, सिर्फ 28 फीसदी बने वोटर

Maharashtras youth not showing interest in becoming voters
मतदाता बनने में रुचि नहीं दिखा रहे महाराष्ट्र के युवा, सिर्फ 28 फीसदी बने वोटर
मतदाता बनने में रुचि नहीं दिखा रहे महाराष्ट्र के युवा, सिर्फ 28 फीसदी बने वोटर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के पहले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए चलाई गई मुहिम में युवाओं ने मतदाता बनने में खास रुचि नहीं दिखाई है। चुनाव आयोग के आकड़ों को देखे तो केवल 28 प्रतिशत युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने पहुंचे। मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक अनुमान के मुताबिक राज्य में 43 लाख युवा (18 से 19 आयु वर्ग) हैं। जबकि 12 लाख युवाओं ने ही पहली बार अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए हैं। युवाओं को मतदाता बनाने के लिए अब चुनाव आयोग सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है। नामांकन तिथि समाप्त होने तक लोग मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करा सकते हैं। चुनाव आयोग के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको लेकर किए गए ट्विट में कहा गया है कि 18 से 21 वर्ष के युवा कैरियर बनाए पर लेकिन वे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को न भूले। आयोग के अधिकारी कहते हैं कि युवाओं की राजनीति-चुनाव में रुचि नहीं हैं। इस लिए हमारे इतनी अपील के बावजूद वे मतदाता बनने को लेकर उत्साहित नहीं हैं। 

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि युवाओं को मतदाता बनाने के लिए हमनें कालेज-विश्वविद्यालयों में 2 व 3 मार्च को विशेष अभियान भी चलाया था। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान कितने युवा मतदाता बने अभी उसका विवरण हमारे पास नहीं है। हम अभी भी युवाओं से मतदाता बनने की अपील कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 8 करोड 73 लाख 30 हजार 384 मतदाता हें। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मतदाताओं की संख्या 8 करोड़ 7 लाख थी।                        
 

Created On :   9 March 2019 2:18 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story