महाराष्ट्र : नेवी के जमीन अधिग्रहण का विरोध, किसानों ने फूंके वाहन

Maharastra: aggressive farmers over the land case
महाराष्ट्र : नेवी के जमीन अधिग्रहण का विरोध, किसानों ने फूंके वाहन
महाराष्ट्र : नेवी के जमीन अधिग्रहण का विरोध, किसानों ने फूंके वाहन

टीम डिजिटल, नेवली. महाराष्ट्र के कल्याण में किसान एक बार फिर भड़क गए. नेवी के जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों ने आज सुबह ठाणे-बदलापुर हाइवे पर जमकर तोड़फोड़ की. कल्याण में हिंसक प्रदर्शन करते हुए किसानों ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी. किसानों ने यहां पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए 6 पुलिस वाहनों को भी फूंक दिया.

KISAN 01 BHASKAR HINDI PLAT

जानकारी के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने नेवली गांव में पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो से तीन पुलिसवालों के घायल होने की खबर है. इनमें असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, दो सब इंस्पेक्टर और कुछ कांस्टेबल भी घायल हुए हैं.

KISAN 02 BHASKAR HINDI PLAT

KISAN 03 BHASKAR HINDI PLAT

बता दें कि नेवली गांव के पास मौजूद एयर स्ट्रिप की जमीन का पूरा रकबा 1600 एकड़ का है. नेवी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ 17 गांवों के किसान 10 जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों और उनके परिवार वालों ने 10 सड़कों पर यातायात को ब्लॉक किया हुआ है.

 

Created On :   22 Jun 2017 4:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story