देशभर में मनाई जा रही है महाशिवरात्रि, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

देशभर में मनाई जा रही है महाशिवरात्रि, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाशिवरात्रि को भगवान शिव की आराधना का मुख्य त्योहार माना जाता है। इस दिन के महत्व को देखते हुए आज (सोमवार) सुबह से भगवान शिव और माता पार्वती के दर्शन और पूजा के लिए देशभर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे रहे है। आस्था के इस पर्व में अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए रातभर से भक्तों की लंबी-लंबी कतारे शिवालयों के बाहर देखी जा रही है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

 

  • जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिवखोरी मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

 

 

  • महाराष्ट्र के नासिक में महाशिवरात्रि के पर्व पर त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दृश्य

 

 

  • महाराष्ट्र के पुणे में महाशिवरात्रि के पर्व पर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचे शिवभक्त

 

 

  • उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कुंभ के दौरान महाशिवरात्रि पर लोगों ने देर रात तक गंगा में किया स्नान

 

 

  • ओडिशा के भुवनेश्वर में भगवान लिंगराज महादेव के दर्शन के लिए लगी भक्तों की भीड़

 

 

  • महाशिवरात्रि पर हरिद्धार में हर की पौड़ी पर स्नान के लिए पहुंचे शिव भक्त

 

 

 

 

 

 

Created On :   4 March 2019 3:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story