इन आदतों को बनाएं लाइफस्टाइल का हिस्सा , शनिदेव होंगे प्रसन्न

Make these habits part of lifestyle, Shani dev will be happy
इन आदतों को बनाएं लाइफस्टाइल का हिस्सा , शनिदेव होंगे प्रसन्न
इन आदतों को बनाएं लाइफस्टाइल का हिस्सा , शनिदेव होंगे प्रसन्न

 

 

डिजिटल डेस्क। हिंदू धर्म में कुंडली और वास्तु का अहम महत्व होता है। किसी की लाइफ में कोई दिक्कत हो तो वो कुंडली के दोषों और वास्तु निवारण की ओर एक बार जरूर सोचता है। खासकर अगर कुंडली में शनि का कोई दोष हो तो लोग डर जाते हैं और उसकी शांति के लिए पंडितों, पुजारियों और ज्ञानियों के चक्कर लगाते हैं। दरअसल शनि के भारी या शनि का दोष होने से किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है। शनिवार को शनि कृपा के लिए पूजा, व्रत, दान के कई उपाय बताए गए हैं। वहीं, शास्त्रों के मुताबिक शनि का अप्रसन्न होने का अर्थ है मुसीबतों का मार्ग खुलना। आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना जीवन में आपकी कुछ आदतों से पता चलता है कि शनि भगवान आप पर प्रसन्न हैं या नहीं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी आदते हैं जो ये बताती हैं कि शनि आपसे प्रसन्न हैं या नहीं और अगर नहीं हैं तो उन्हें कैसे प्रसन्न करना है। 

 

Created On :   17 Feb 2018 3:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story