पारुपल्ली कश्यप ने मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में किया प्रवेश

Malaysian Open 2019: Parupalli Kashyap enters in the main draw of Malaysian Masters
पारुपल्ली कश्यप ने मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में किया प्रवेश
पारुपल्ली कश्यप ने मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में किया प्रवेश
हाईलाइट
  • कश्यप ने ब्लादिमीर माल्कोव को 21-12
  • 21-17 से हराया
  • महिला वर्ग में रितुपर्णा दास क्वालीफाईंग राउंड से बाहर

डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने 2019 मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एक्जियाता एरेना में मंगलवार को कश्यप ने ब्लादिमीर माल्कोव को 21-12, 21-17 से मात देकर मलेशिया मास्र्ट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है। अब अगले दौर के मुकाबले में बुधवार को कश्यप का सामना डेनमार्क के रासमल गेमके से होगा। इसके अलावा शुभांकर डे भी सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्वॉलिफिकेशन राउंड में शुभांकर को थाइलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक ने 18-21, 13-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

वहीं महिला वर्ग में रितुपर्णा दास क्वालीफाईंग राउंड से बाहर हो गई हैं। ऋतुपर्णा को इंडोनेशिया की रूसेलि हार्तावान ने 21-13, 26-24 से मात दी। वहीं मुग्धा आगरे को स्विट्जरलैंड की सबरिना जैकट से 17-21 21-18 19-21 से हराया। महिलाओं के मुख्य राउंड में सातवीं वरियता प्राप्त साइना का सामना हॉन्ग कॉन्ग की जुआन डेंग जॉय से होगा। 

Created On :   16 Jan 2019 4:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story