मालेगांव विस्फोट मामला : NIA ने कहा- नहीं बता सकते गवाहों के नाम

Malegaon blast case is sensitive, can not expose names of witnesses - NIA
मालेगांव विस्फोट मामला : NIA ने कहा- नहीं बता सकते गवाहों के नाम
मालेगांव विस्फोट मामला : NIA ने कहा- नहीं बता सकते गवाहों के नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को मुंबई की विशेष NIA कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि मालेगांव बम धमाका बेहद संवेदनशील प्रकरण है लिहाजा इस मामले से जुड़े गवाहों के नाम उजागर नहीं किए जा सकते। NIA ने यह हलफनामा मामले में आरोपी कर्नल प्रसाद पुरोहित की ओर से दायर किए गए आवेदन के जवाब में दायर किया है।

आवेदन में पुरोहित ने मांग की है कि उन्हे मामले से जुड़े गवाहों के नाम बताए जाएं और उन्हें मामले में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए जानेवाले साफ-सुथरे व पूरे दस्तावेज दिए जाए। ताकि वह प्रभावी ढंग से अपना जवाब दे सके। आवेदन में पुरोहित ने कहा है कि अभियोजन पक्ष ने उसे जो दस्तावेज दिए हैं, वे छिन्न-भिन्न अवस्था में हैं।

पुरोहित के इस आवेदन के जवाब में एनआई ने कहा है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है। गवाहों के हित में उनकी पहचान व नाम को उजागर करना उचित नहीं होगा। हलफनामे में NIA ने पुरोहित के आवेदन को खारिज करने का आग्रह किया है। न्यायाधीश विनोद पडलकर ने NIA के हलफनामे पर गौर करने के बाद कहा कि वे इस मामले में सोमवार को दोनों पक्षों को सुनेगे। इसके बाद आदेश देंगे।
 

Created On :   15 Nov 2018 4:10 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story