मोदी सरकार के खिलाफ ममता का धरना जारी, तेजस्वी-कनिमोझी भी हुए शामिल

मोदी सरकार के खिलाफ ममता का धरना जारी, तेजस्वी-कनिमोझी भी हुए शामिल
हाईलाइट
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठ गई हैं।
  • ममता का ऐलान 8 फरवरी तक धरना स्थल से होंगे सारे सरकारी कामकाज

डिजिटल डेस्क, कोलकत्ता। पश्चिम बंगाल में शारदा चिटफंड मामले की जांच को लेकर पैदा हुए विवाद में कोलकाता से लेकर दिल्ली तक सियासी संग्राम मचा हुआ है। लोकसभा में जोरदार हंगामे के बाद विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। इधर, सत्ता पक्ष की ओर से ममता के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। ममता ने ऐलान किया है कि वे 8 फरवरी तक धरना स्थल से ही सारे कामकाज करेंगी। जिसके चलते उन्होंने आज दोपहर एक बजे धरना स्थल पर ही कैबिनेट की बैठक भी ली। ममता ने कहा, लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश हो रही है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। हमारा सत्याग्रह किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं है, यह मोदी सरकार के अत्याचारों के खिलाफ है। अब हम किसी के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं।

बता दें कि आज (सोमवार) सुबह इस विवाद में सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने इस मामले में तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया। कोर्ट ने सीबीआई से इस मामले में पुख्ता सबूत मांगे है। अब इस मामले में मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन किए। जिस जगह ममता बनर्जी का धरना चल रहा है वहां भारी संख्या में समर्थक मौजूद हैं। इसके साथ ही खुद पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी ममता बनर्जी के साथ धरना में मौजूद हैं। 

सोमवार का घटनाक्रम :

08.49 PM : राजद नेता तेजस्वी यादव और डीएमके नेता कनिमोझी ने धरना स्थल पर ममता बनर्जी के साथ मंच साझा किया।

 

06.15 PM : CBI ने सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कंटेप्ट ऑफ कोर्ट की याचिका लगाई।

05.30 PM : ममता बनर्जी ने कहा, मैं अपना जीवन दे सकती हूं लेकिन समझौता नहीं कर सकती। अगर टीएमसी के कार्यकर्ताओं को आप छूएंगे तो मैं रोड पर नहीं उतरूंगी लेकिन अगर आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पद का अपमान करेंगे तो मुझे गुस्सा आएगा। 

 

05.10 PM : ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस के एक कार्यक्रम में पहुंची। कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद।

 

05.00 PM : कोलकाता के भाबनीपुर में बीजेपी कार्यलय में हुई तोड़फोड़

 

04.50 PM :  कोलकाता के CBI जॉइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव दिल्ली के लिए रवाना। 

 

04.15 PM : पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता पीएम मोदी और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • धरना प्रदर्शन के मामले में केजरीवाल की राह पर चल रही है ममता बनर्जी: रविशंकर प्रसाद, कानूनमंत्री
  • क्या भ्रष्टाचार की जांच होना गुनाह है- रविशंक प्रसाद, कानून मंत्री
  • बंगाल में ममता बनर्जी के साथ पुलिस कमिश्नर धरने पर बैठते है यह देश के लिए बिल्कुल सही नहीं है: रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री 
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा तैयार की गई गोपनीय रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई। आज सुबह गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया था कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है।

 

 

  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव सहित बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल मुद्दे पर आज दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की।

 

  • पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार ने जो कुछ भी किया वह बहुत खतरनाक है, संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ। हर राज्य में एक निर्वाचित सरकार होती है, अगर पीएम इस तरह सीबीआई और ईडी भेजते रहे और अधिकारियों को डराने की कोशिश करते रहे तो यह देश सुरक्षित नहीं होगाः अरविन्द केजरीवाल
  • 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अभी आचार संहिता की घोषणा भी नहीं हुई लेकिन फिर भी पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रैली नहीं होने दी जा रही हैः निर्मला सीतारमण
  • ये ममता जी की इमर्जेंसी है बंगाल में, हमारी नहीं है, ममता जी की हैः प्रकाश जावड़ेकर

 

  • संसद में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, आखिर रात में 7 बजे जाकर 40-40 अधिकारी एक पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने की कोशिश करते हैं, इसे क्या समझा जाए।
  • हमने सभी विपक्षी दलों से बात की है, हम सभी साथ आगे बढ़ेंगे। हमें संविधान, देश और संघीय ढांचे को बचाना है। बाद में आज सभी विपक्षी दल चुनाव आयोग भी जाएंगेः डेरेक ओ ब्रायन, टीएमसी

 

 

  • कल की घटना से संवैधानिक व्यवस्था टूट गई-राजनाथ सिंह
  • राज्य सरकार के कदम से घोर अव्यवस्था पैदा होगी- राजनाथ सिंह
  • लोकसभा में संसादों ने हंगामा करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ सीबीआई तोता है के नारे लगाए। 
  • लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ 
  • सीबीआई विवाद पर लोकसभा में हंगामा
  • सत्र को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, हमने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए काफी काम किया है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से झूठे वादे कर रही है
  • आज ही पश्चिम बंगाल का बजट भी पेश होना है, ममता बनर्जी ने धरना स्थल से ही विधानसभा सत्र को संबोधित किया।
  • सोमवार सुबह गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से बात की है। जिसके बाद राज्यपाल ने चीफ सेकेट्ररी और डीजीपी को समन किया है।
  • पश्चिम बंगाल के मसले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र CBI निदेशक से डरता था, अब वे CBI का उपयोग करके सभी को डराने की कोशिश कर रहे हैं। संस्थानों का दुरुपयोग किसने किया? अगर किसी ने संस्थानों का राजनीतिकरण किया है तो वह बीजेपी है। 

 

 

  • सुनवाई के दौरान कोर्ट में किसने क्या कहा
    कोर्ट के अंदर अपनी याचिका में सीबीआई ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को कई बार समन किया गया था, लेकिन उनकी तरफ से जांच में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा था और वह इन्वेस्टिगेशन में बाधाएं भी पैदा कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में चल रहे सियासी ड्रामे पर तुरंत सुनवाई से मना कर दिया है। CJI ने कहा है जरूरी नहीं इस मामले में आज ही सुनवाई की जाए। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं तो वह कार्रवाई करने को तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा है कि वह पहले सबूत पेश करें, अगर कमिश्नर के खिलाफ सबूत हैं और वो दोषी हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई द्वारा राजीव कुमार पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया गया है। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा, अगर कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की है तो उससे जुड़े साक्ष्य हमारे सामने लाए जाएं इस पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उन्हें पछताना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को की जाएगी। 

 

  • सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई

 

 

  • सीबीआई मोदी का तोता- टीएमसी 
  • पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई 
  • हम ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार की निरंकुशता और अत्याचार के खिलाफ उठाए गए रुख की सराहना और समर्थन करते हैं। हम दृढ़ता से उनके पीछे खड़े हैं और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ हैं:राज ठाकरे
  • धरना स्थल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

 

 

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा के बजट सत्र को मोबाइल के जरिए संबोधित करेंगी। 
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने सभी सांसदों को आदेश दिया है कि वह संसद के बाहर और अंदर इस मुद्दे पर प्रदर्शन करें।
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राहुल गांधी, एचडी देवगौड़ा, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के अन्य नेताओं संग बात की।
  • इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आने के बाद विपक्ष के नेता आगे की रणनीति पर काम कर सकते हैं।
  • पश्चिम बंगाल में चल रहे घटनाक्रम को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव सहित बीजेपी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। 
  • इस बीच खबर है कि दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल और RJD नेता व बिहार के पूर्व डेप्युटी CM तेजस्वी यादव ममता बनर्जी का समर्थन करने के लिए आज कोलकाता पहुंच सकते हैं।
  • सीबीआई मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से की मुलाकात।
     
  • सोमवार सुबह धरनास्थल पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दोपहर में इसी स्थल पर होगी कैबिनेट बैठक

 

  • धरनास्थल पर सोमवार सुबह से ही जुटने लगे टीएमसी समर्थक। सीएम ममता दोपहर एक बजाे बुला सकती हैं कैबिनेट मीटिंग।

 

  • रेल रोको प्रोटेस्ट को लेकर मिदनापुर स्टेशन पर पहुंचे टीएमसी कार्यकर्ता।

 

बता दें कि CBI की टीम रविवार को शारदा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची थी। जिसके बाद सीबीआई के पांच अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रात में ही छोड़ दिया गया। अपने आप में देश का यह ऐसा पहला मामला है जब CBI की टीम को पुलिस ने इस तरह से रोका हो और उसके बाद हिरासत में ले लिया हो।अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मेट्रो चैनल के सामने धरने पर बैठे गई है। सोमवार को पश्चिम बंगाल का बजट भी पेश होना है, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वे विधानसभा जाने के बजाय धरने पर बैठी रहेंगी और मोबाइल से अपना बजट भाषण देंगी। खास बात ये है कि पुलिस कमिश्नर जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं वो भी ममता के साथ धरने पर बैठे हुए हैं।

  • ममता का आरोप
    शारदा चिटफंड मामले में कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई टीम पर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम बिना किसी सर्च वारंट के राजीव कुमार के घर पहुंची और घर में घुसने की कोशिश की। हालांकि, सीबीआई का तर्क था कि वह जरूरी कागजों के साथ वहां पर पहुंची थी, लेकिन उन्हें कोई कार्रवाई नहीं करने दी गई। ममता ने अपने आरोपों में केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से सीबीआई को निर्देश दे रहे थे। 
     
  • क्या है शारदा चिटफंड मामला?
    पश्चिम बंगाल में जिस मामले की जांच को लेकर घमासान मचा हुआ है। दरअसल वह मामला देश के चर्चित चिटफंड मामलों में से एक है।दरअसल बंगाल में शारदा चिटफंड कंपनी ने आम लोगों को 34 गुना रकम करने का वादा किया गया था और लोगों से पैसे ठग लिए। जिसमें 40 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार ने इस मामले में बनी एसआईटी की अगुवाई की थी।सीबीआई का कहना है कि मामले से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज इनके पास हैं।

 

 

Created On :   4 Feb 2019 2:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story