ममता बनर्जी ने कहा- 'कुछ गुंडे चला रहे हैं देश', 9 अगस्त से 'बीजेपी भारत छोड़ो' आंदोलन

mamata to lead anti bjp protest commencing on 9th august
ममता बनर्जी ने कहा- 'कुछ गुंडे चला रहे हैं देश', 9 अगस्त से 'बीजेपी भारत छोड़ो' आंदोलन
ममता बनर्जी ने कहा- 'कुछ गुंडे चला रहे हैं देश', 9 अगस्त से 'बीजेपी भारत छोड़ो' आंदोलन

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 'दीदी' के नाम से मशहूर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में इमरजेंसी से ज्यादा बुरे हालात बताए हैं। दीदी ने तो यहां तक कह दिया कि देश को कुछ गुंडे चला रहे हैं और यहां अर्मत्य सेन जैसे बुद्धिजीवी लोग भी सुरक्षित नहीं है। इसकी खिलाफत में वह 9 अगस्त से 'बीजेपी भारत छोड़ो आन्दोलन' का आगाज करेंगी, जिससे पूरे एक माह तक बीजेपी के कथित अत्याचारों का पर्दाफाश होगा। दीदी अपने तीखे बयानों के लिए जानी जाती हैं, वह इसके पहले भी मोदी सरकार की नीतियों और फैसलों पर प्रहार करती रही हैं।

देशभर में फैले इस डर के माहौल को खत्म करने के लिए 1942 के 'अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन' की तर्ज पर यह आंदोलन चलाया जाएगा। 9 से 30 अगस्त तक चलाए जाने वाले आंदोलन के तहत कार्यकर्ता रैलियां निकालेंगे और सार्वजनिक सभाओं में बीजेपी के अत्याचारों की पोल खोलेंगे। ममता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय गठबंधन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के विरोध में खड़े किसी भी दल का समर्थन करेंगे। उन्होंने यह कहकर भी चौंका दिया कि 'मैं यह भी सुन रही हूं कि अगले साल ही लोकसभा चुनाव होंगे।'

बीजेपी को सत्ता से हटाएंगे 
ममता ने पीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुंडा करार दिया। उन्होंने कहा कि 'कुछ गुंडे मिलकर देश चला रहे हैं। हम उनके नौकर नहीं हैं। कौन क्या खाएगा और क्या पहनेगा ? ये लोग तय कर रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता घोर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी कोई कार्रवाई नहीं करती। अगर यह सोच रहे हैं कि 2019 का लोकसभा चुनाव उनकी जेब में है, तो वह गलत हैं। उनकी जेब में बहुत बड़ा छेद हो चुका है। बीजेपी को अगले चुनाव में सिर्फ 30 फीसदी वोट मिलेंगे। बीजेपी को सत्ता से हटाने की चुनौती हमें स्वीकार है।'

नोटबंदी और जीएसटी से देश 'विकलांग' 
उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी और अब जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को विकलांग बना दिया है। देश में जीडीपी निम्न स्तर पर चली गई है। बीजेपी के राज में व्यापम जैसा हजारों करोड़ का घोटाला हुआ। घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी अब गाय के नाम पर लोगों पर अत्याचार कर रही है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। देश में नौकरियां खत्म हो रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है।

 

Created On :   22 July 2017 3:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story