पत्नी का इलाज कराने बैंक से निकाले थे एक लाख रु, शातिर महिलाओं ने कर दिए पार

Man withdraw money from bank , the vicious women stole
पत्नी का इलाज कराने बैंक से निकाले थे एक लाख रु, शातिर महिलाओं ने कर दिए पार
पत्नी का इलाज कराने बैंक से निकाले थे एक लाख रु, शातिर महिलाओं ने कर दिए पार

डिजिटल डेस्क,कटनी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था का दम उस समय निकल गया। जब दिनदहाड़े महिलाओं ने एक वृद्ध के थैला से एक लाख रुपये पार कर दिए। हर बार की तरह पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाली महिलाओं को खोजने सीसीटीवी के फुटेज खंगालती रही और पीड़ित को लेकर शहर भर में घूमती रही। बिस्तरा (विगढ़) निवासी बृजकिशोर यादव (65) ने जिला सहकारी बैंक सिविल लाइन से एक लाख रुपये निकाले। वह पत्नी का इलाज कराने बाहर जाने वाला था। बीच में होली की छुट्टियों के कारण उसने बैंक से पहले ही राशि आहरित कर ली।बृजकिशोर यादव के अनुसार सिविल लाइन से वह पैदल घंटाघर पहुंचा, यहां गुप्ता बीज भंडार में बीज खरीदने रुक गया। बैंच में थैला रखकर जब वह दुकानदार से बातचीत करने लगा उसी समय तीन महिलाएं भी बाजू में आकर बैठी और कुछ देर बात चली गईं। बीज की रकम देने के लिए जैसे ही उसने रुपये निकालने थैला में हाथ डाला तो उसके होश उड़ गए क्योंकि थैला से रुपयों की पन्नी गायब थी। तत्काल दुकानदार को जानकारी दी और कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली से वृद्ध के साथ आए दो सिपाहियों ने दुकानदार एवं आसपास के लोगों से महिलाओं के हुलिया के अनुसार पूछताछ की लेकिन महिलाओं का कहीं पता नहीं चल सका।
दिन भर खाक छानती रही पुलिस
भीड़ भरे स्थान से वृद्ध के थैला से एक लाख रुपये पार करने की घटना के बाद पुलिस दिन भर महिलाओं को ढूंढने में शहर की खाक छानती रही। वहीं हमेशा की तरह शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की औपचारिकता भी की गई, लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं आए। इस संबंध में कोतवाली टीआई शैलेष मिश्रा का कहना है कि अभी आरोपियों का पता नहीं चला है। खाद-बीज की दुकान में लगे कैमरों में स्पष्ट तस्वीर नहीं आईं। घंटाघर सहित शहर में लगे कैमरों के फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   20 March 2019 8:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story