मंदसौर में स्थिति सामान्य, कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील

Mandsaur : 12 hour relaxation in curfew
मंदसौर में स्थिति सामान्य, कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील
मंदसौर में स्थिति सामान्य, कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील

टीम डिजिटल, मंदसौर. 1 जून से एमपी में चल रहे उग्र किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. यहां पिछले 3 दिनों से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है. यही देखते हुए यहां आज शनिवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई. इस दौरान यहां बाजार खुले और लोग दूध और सब्जियां जैसी जरूरी चीजें इकट्ठी करने के लिए घरों से बाहर निकले. मंदसौर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिति इसी तरह सामान्य रही तो कर्फ्यू कल हटाया जा सकता है.

गौरतलब है कि मंदसौर में 6 किसानों की पुलिस फायरिंग में मौत के बाद स्थिति बेकाबू हो गई थी. यहां कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था वहीं कई स्थानों पर पुलिस के साथ हिंसक झड़पे भी हुई थी. यहां हाल ही में सस्पेंड हुए कलेक्टर और एसपी के साथ भी मारपीट की गई थी.

Created On :   10 Jun 2017 2:44 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story