विदेशी संकेतों से तेज हुआ बाजार, सेंसेक्स रहा 41000 के ऊपर

Market accelerated by foreign signals, Sensex remained above 41000
विदेशी संकेतों से तेज हुआ बाजार, सेंसेक्स रहा 41000 के ऊपर
विदेशी संकेतों से तेज हुआ बाजार, सेंसेक्स रहा 41000 के ऊपर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान रहा और प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। सेंसेक्स 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर बंद हुआ और निफ्टी भी 12,000 के उपर ठहरा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में सकारात्मक प्रगति और ब्रिटेन के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की जीत से बाजार में तेजी का महौला देखने को मिला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 564.56 अंकों यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 165.20 अंकों यानी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 12,086.70 बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक भी 163.30 अंकों यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14,830.40 पर ठहरा, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 6.69 अंक फिसलकर 13,332.66 पर रुका। सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई और पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को सेंसेक्स 42.28 अंक यानी 0.10 फीसदी चढ़कर 40,487.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 16 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11,937.50 पर रूका।

हालांकि अगले दिन मंगलवार को कमजोर विदेशी संकेतों से सेंसेक्स 247.55 अंकों यानी 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 40,239.88 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 80.70 अंकों यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 11,856.80 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को फिर तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 172.69 अंक यानी 0.43 फीसदी चढ़कर 40,412.57 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 53.35 अंकों यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 11,910.15 पर रुका।

अगले दिन गुरुवार को भी मजबूत कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स 169.14 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 40,581.71 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 61.65 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,971.80 पर बंद हुआ।

मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना और सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 428 अंकों यानी 1.05 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 114.90 अंकों यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 12,086.70 पर बंद हुआ। ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की अगुवाई में कंजरवेटिव पार्टी की जीत के बाद ब्रेक्जिट को लेकर संकारात्मक प्रगति की उम्मीद से भी बाजार को सपोर्ट मिला।

 

Created On :   14 Dec 2019 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story