नई जनरेशन Maruti Suzuki Swift की बुकिंग शुरू, जानें कितना होगा वेटिंग पीरियड

Maruti Suzuki Dealers Start Accepting Bookings For New-Gen Swift.
नई जनरेशन Maruti Suzuki Swift की बुकिंग शुरू, जानें कितना होगा वेटिंग पीरियड
नई जनरेशन Maruti Suzuki Swift की बुकिंग शुरू, जानें कितना होगा वेटिंग पीरियड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे पसंदीदा कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी जल्द ही भारत में अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करने वाली है। डीलरशिप लेवल पर इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 2018 में यह कार कंपनी की मोस्ट अवेटेड हैचबैक है और भारत में अगले कुछ महीनों में बेची जाएगी। देश की कुछ डीलरशिप ने 11,000 रुपये टोकन मनी के साथ इस कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। फिलहाल डीलरशिप अनाधिकारिक रूप से ये बुकिंग ले रही है और अभी कंपनी की तरफ से बुकिंग की आधिकारिक घोषणा बाकी है। जिन डीलरशिप ने नई जनरेशन स्विफ्ट की बुकिंग शुरू की है उनका कहना है कि फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में ये कार शोरूम पहुंच जाएगी जिसके लिए 3-4 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा सकता है।

 Image result for all new maruti suzuki swift

जैसा कि हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि पिछली जनरेशन वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट का उत्पादन बंद हो चुका है। एक डीलरशिप ने तो ये तक बताया है कि मारुति सुज़ुकी इंडिया आने वाले कुछ दिनों में अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ाने वाली है और उसके बाद ही नई जनरेशन स्विफ्ट की आधिकारिक बुकिंग की पूरी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही कुछ डीलरशिप ने इस कार के पुराने मॉडल की बुकिंग लेना बंद कर दिया है, वहीं कुछ डीलरशिप अब भी अपने वर्तमान में मौजूद स्टॉक को खत्म करने में जुटी हुई हैं। गौरतलब है कि ये कार कुछ ही समय पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है।

Related image

मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को बिल्कुल नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया है। फिलहाल बिक रही स्विफ्ट से ये कार हल्की भी है और लुक में शानदार भी। बिल्कुल नई स्टाइल के साथ कंपनी ने इस कार में हाईटैक फीचर्स और बेहतरीन इंटीरियर दिया है। कंपनी ने तीसरी जनरशन स्विफ्ट में 1.2-लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का डीजल इंजन दिया है जो बेहतर स्पीड और अच्छे माइलेज के साथ आता है। माना जा रहा है कि मारुति नई स्विफ्ट में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजैट पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो बलेनो RS में इस्तेमाल किया गया था। कंपनी इन सभी इंजन ऑप्शन्स को 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस करेगी।

Image result for all new maruti suzuki swift

 

Created On :   7 Jan 2018 4:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story