#MeToo : 'मेरे पिता ने किया मेरा यौन शोषण', Delhi गर्ल ने कविता के जरिए बयां की पूरी दास्तां

#MeToo campain: poet Afrin Khan share her story of harassment
#MeToo : 'मेरे पिता ने किया मेरा यौन शोषण', Delhi गर्ल ने कविता के जरिए बयां की पूरी दास्तां
#MeToo : 'मेरे पिता ने किया मेरा यौन शोषण', Delhi गर्ल ने कविता के जरिए बयां की पूरी दास्तां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। #MeToo ये कैंपेन आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरफ से शुरू किए गए कैंपेन में बहुत सी ऐसी हस्तियां सामने आई हैं जिनके बारे में यकीन करना ही मुश्किल था कि कभी ये भी यौन शोषण का शिकार हुई होंगी। बीते दिनों कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी अपने साथ हुई अभद्रता के बारे में खुलासा किया था। हाल ही में एक #MeToo से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अपने ही सौतेले पिता से यौन शोषण का शिकार हुई दिल्ली की रहने वाली आफरीन खान ने कविता में अपने शब्दों को पिरोकर वो क्षण इतने साफ शब्दों में सबके सामने रखे के सब इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं।

क्या है #MeToo campaign

हेशटैग मी-टू कैंपेन दुनियाभर की महिलाओं और पुरुषों को एक ऐसा मंच दे रहा है जहां वो अपने खिलाफ हुए यौन हिंसा और उत्पीड़न का खिलाफ आवाज उठा न सकें लेकिन आपबीती बयां कर खुद का बोझ हल्का कर सकते हैं। टेप ए टेल नाम के यू्ट्यूब चैनल ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें आफरीन खान आपबीती शेयर कर रही हैं। ये वीडियो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

‘अब्बा, क्या याद है आपको?’

इस कविता का शीर्षक है ‘क्या याद है आपको?’ इसमें आफरीन ने अपनी उस एक रात को सबसे सामने बयां किया जिसे वो इतने सालों से अपने अंदर छुपाए बैठी थी। कविता में आफरीन ने अपने अदंर बेखौफ लड़ जाने वाली आलिया के जन्म से उसके अंत तक के सभी अनुभवों को इस तरह बताया कि सुनने वाले नि:शब्द हो गए।

कविता के जरिए उन्होनें कहा, "सलाम अब्बा, कैसे हैं आप!... 
क्या हुआ पहचाना नहीं आपने...मैं आपकी बेटी हूं, आलिया। कुछ याद आया?...
कुछ साल पहले तक आप अपने जायज बीवी-बच्चों से फुर्सत लेकर
हम मां-बेटी के गरीब खाने पर आया करते थे,
मेरे लिए गुब्बारे खरीदने की फुर्सत नहीं थी शायद आपको, इसलिए कुछ रुपए देकर आप अपने बाप होने का फर्ज पूरा कर देते थे। 
क्या आपको याद है आप अम्मी से अक्सर कहा करते थे 
"इस लड़की नाम आफरीन गलत रख दिया, इसका नाम तो आलिया होना चाहिए था।’...
फिर आगे उन्होंने कहा "आपको याद है एक दिन अम्मी मुझे मेरे नए अब्बू के साथ अकेला छोड़ किसी काम से लखनऊ चली गई थीं।
लेकिन वो नए अब्बू बिस्तर में आ गए और उनका एक हाथ मेरी कमर पर था तो दूसरा मेरे बालों में, क्या महसूस हुआ था कि मैं आपको पुकार रही थी...इस को पूरा आप वीडियो में सुन सकते हैं।

वायरल हुई # MeToo कैपेंन की ये कहानी

एक पिता के रिश्ते को शर्मसार करने वाली दास्तां सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है और इसे अब तक 3.5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

 

Created On :   4 Nov 2017 9:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story