लालू यादव, चिराग पासवान सहित कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती, MHA का फैसला

MHA Revises Security Cover: Lalu Prasad, Suresh Rana Removed From CRPF Protectees List
लालू यादव, चिराग पासवान सहित कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती, MHA का फैसला
लालू यादव, चिराग पासवान सहित कई नेताओं की सुरक्षा में कटौती, MHA का फैसला
हाईलाइट
  • MHA के फैसले के बाद अब इनके साथ अब सीआरपीएफ के जवान नहीं रहेंगे
  • गृह मंत्रालय ने इन नेताओं को केंद्रीय सूची से हटा दिया है
  • बिहार के पूर्व सीएम और RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटाई गई
  • मंत्री सुरेश राणा
  • बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
  • चिराग पासवान की भी सुरक्षा में कमी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई सांसदों की सुरक्षा घटा दी है। बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को मिलने वाली सीआरपीएफ की सुरक्षा हटा ली गई है।

दरअसल इन नेताओं को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा प्राप्‍त) से हटा दिया गया है। गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब इन नेताओं के साथ सीआरपीएफ के जवान नहीं रहेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा इन लोगों को प्रदान किए गए सुरक्षा कवर को संशोधित किया गया है।

लालू प्रसाद यादव, यूपी के मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को सेंट्रल लिस्ट से हटा दिया गया है। एलजेपी सांसद चिराग पासवान का सीआरपीएफ कवर वापस ले लिया गया और सुरक्षा को घटाकर "वाई" कर दिया गया है। पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की गई है।

 

 

 

Created On :   23 July 2019 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story