माइक्रोसॉफ्ट करने जा रहा है 3000 नौकरियाें में कटौती !

Microsoft to cut up to 3,000 jobs
माइक्रोसॉफ्ट करने जा रहा है 3000 नौकरियाें में कटौती !
माइक्रोसॉफ्ट करने जा रहा है 3000 नौकरियाें में कटौती !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बडी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बड़े स्तर पर reorganisation(पुनर्गठन) करने जा रहा है। जिसके तहत कंपनी दुनियाभर में लगभग 3 हजार नौकरियों में कटौती कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट में होने वाली इस छंटनी से सबसे ज्यादा असर उसके सेल्स डिपार्टमेंट पर पड़ेगा। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि कंपनी अपने कस्टमर्स और पार्टनर्स को बेहतर सर्विसेस देने के लिए अपने संगठन में बदलाव करने जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला इस कंपनी को सॉफ्टवेयर से हटाकर क्लाउड कंप्यूटिंग बिज़नेस सर्विस बनाने के पक्ष में है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के अमेरिका 71 हजार लोग काम करते हैं, जबकि पूरे विश्व में इनकी संख्या 1,21,000 है। 
 
 
 

Created On :   7 July 2017 5:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story