अरहर दाल से मिड डे मील का बढ़ेगा जायका, सरकार ने दिए आदेश

Midday meals increase taste by Arhar Dal Government gave order
अरहर दाल से मिड डे मील का बढ़ेगा जायका, सरकार ने दिए आदेश
अरहर दाल से मिड डे मील का बढ़ेगा जायका, सरकार ने दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मिड डे मील में विद्यार्थियों को अब तुअरदाल परोसा जाएगा।  शालेय पोषण आहार में अब सप्ताह में 3 दिन तुअरदाल दी जाएगी। बच्चों को पिछलेे कई माह से दिए जा रहे बेस्वाद पोषण आहार से अब छुटकारा मिलेगा। उन्हें अरहर दाल के साथ तड़केवाली खिचड़ी परोसी जाएगी। विपणन महासंघ की ओर से स्कूलों को तुअरदाल की आपूर्ति करने के आदेश शिक्षा विभाग को प्राप्त होने की जानकारी है।

छह माह से गायब थी थाली से अरहर दाल
शालेय पोषण आहार योजना में विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन स्कूल में ही दिया जाता है। स्कूलों को चावल की आपूर्ति सरकार करती हैं। इसके अलावा पूरक सामग्री की आपूर्ति करने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिक कंजुमर फेडरेशन के साथ राज्य सरकार ने करार किया था। जून 2017 में करार समाप्त होने पर पूरक सामग्री की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। सरकार ने संबंधित स्कूलों के मुख्याध्यापकों पर पूरक सामग्री की जिम्मेदारी सौंपकर बिल पेश करने के निर्देश दिए थे। मुख्याध्यापकों की जेब से खर्च हुए बिल की रकम नहीं मिलने पर सरकार की नीति का तीव्र विरोध किया गया। इसके बाद भी सरकार की ओर से काई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर विद्यार्थियाें को केवल चावल परोसने की भूमिका ली गई। अब सरकार ने फिर से महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिक कंजुमर फेडरेशन के साथ करार कर पोषण आहार की पूरक सामग्री आपूर्ति करने का रास्ता साफ कर दिया है। दो महीने की पूरक सामग्री ग्रामीण क्षेत्र की ढ़ाई हजार स्कूलों में पहुंचाई गई हैं। इसमें मसूर आैर मूंग दाल, वटाना, मोंठ, तेल तथा मसाले के पदार्थों का समावेश है। इसके अलावा अब विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन तुअरदाल देने का सरकार ने निर्णय लिया है। चावल की तरह तुअरदाल भी विपणन महासंघ के गोदामों से सीधे स्कूलों को आपूर्ति की जाएगी। सरकार की ओर से आदेश प्राप्त हुए हैं, हालांकि अभी आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। एक-दो दिन में आपूर्ति शुरू होने की संभावना जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने व्यक्त की है।
 

Created On :   16 Jan 2018 7:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story