दिल्ली के प्रगती मैदान में 38वां विश्व व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे मंत्री देसाई

Minister Desai will inaugurate 38th World Trade Fair in Pragati Maidan at Delhi
दिल्ली के प्रगती मैदान में 38वां विश्व व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे मंत्री देसाई
दिल्ली के प्रगती मैदान में 38वां विश्व व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे मंत्री देसाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी के प्रगति मैदान में शुरु हो रहे 38वें विश्व व्यापार मेले में महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न उद्योग शुरु करने की प्रक्रिया को बढावा देने के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार के नीतिगत पहलों और प्रगती पर प्रकाश डालने वाला महाराष्ट्र पवेलियन पूरी तरह तैयार है। राज्य के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई बुधवार को इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राज्यमंत्री प्रवीण पोटे भी मौजूद रहेंगे।

महाराष्ट्र पवेलियन के उद्योग मंत्री देसाई का करेंगे उद्घाटन
14 से 27 नवंबर तक चलने वाले मेले की थीम भारत में ग्रामीण उद्यम है। इस थीम के आधार पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से लगाए गए पवेलियन में महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग का विकास, लघु उद्योगों को बढावा देने वाली नीति, विदेशी निवेश, पर्यटन,आदि विषयों को छुआ गया है। महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास महामंडल के महाप्रबंधक के अनुसार इस वर्ष पवेलियन में राज्य के ग्रामीण उद्यमियों के 13 और एमएसआईडीसी की ओर एक ऐसे कुल 14 स्टॉल्स लगाए गए है। 

Created On :   13 Nov 2018 2:25 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story