जहर मिलाकर दोस्त को पिला दी शराब, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पीड़ित

Mixed poison to friend liquor condition critical sidhi
जहर मिलाकर दोस्त को पिला दी शराब, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पीड़ित
जहर मिलाकर दोस्त को पिला दी शराब, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पीड़ित

डिजिटल डेस्क, सीधी। एक युवक द्वारा रंजिश के चलते अपने ही दोस्त को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामले को दर्ज करते हुए जांच में लिया है।

यह है पूरा मामला

मामला  मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत नदहा का है। जहां रमेश गुप्ता पिता अयोध्या प्रसाद, रामकिशोर गुप्ता पिता अयोध्या प्रसाद गुप्ता दोस्ती का वास्ता देकर अपने दोस्त अरविंद गुप्ता पिता राम लखन गुप्ता को शराब में इंडो सल्फास मिलाकर पिला दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक के परिजन उसे जिला चिकित्सालय इलाज के लिये भर्ती कराया।

दोनों में भी अच्छी दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार दोनों पहले अच्छे दोस्त थे लेकिन बीच में कुछ मनमुटाव हो गया था। जहां कुछ दिन तक दोनों में बातचीत बंद थी। वहीं अरविंद गुप्ता पिता राम लखन गुप्ता मुंबई में जॉब करने चला गया था। जहां हाल ही में अपने गांव  नदहा वापस आया था  एवं मझौली बैंक में पैसा निकालने गया था। वहां से वापसी आते समय मड़वास और नदहा के बीच में रमेश गुप्ता रामकिशोर गुप्ता पिता योग्यप्रसाद गुप्ता मिले और अपनी पुरानी दोस्ती का वास्ता देकर शराब पीने को राजी करने लगा। रमेश गुप्ता एवं राम किशोर गुप्ता पिता अयोध्या प्रसाद गुप्ता के घर में दोनों  दोस्त शराब पी। इसी दौरान पुरानी बात को लेकर दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। पीडि़त युवक के माता-पिता अपने बेटे अरविंद गुप्ता को लेकर घर चले गए। पीडि़त जैसे ही घर पहुंचा वैसे ही गिर गया तथा पेट मे जलन होने की बात कहने लगा। तब परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी लाया गया जहां शराब में जहर का सेवन करना पाया गया। 

झाडिय़ों में फंसा मिला बालक का शव

जिले के मझौली थानान्तर्गत ग्राम नौढिय़ा में 18 अगस्त को पिकनिक मनाने गये नगर परिषद् मझौली के 5 बालकों में से एक बालक नहाते समय कठबंगले के पास बनास नदी में लगभग 2 बजे डूब गया था।  वहीं 19 अगस्त की सुबह पुलिस एवं ग्रामीण घटना स्थल से करीब 100-150 मीटर की दूरी तक शव को ढूढ़ते हुये गये जहां पत्थरों एवं झाडिय़ों के बीच में फंसे बालक का शव दिखाई दिया। पंचनामें उपरांत शव को नदी से बाहर निकाला गया तथा पीएम पश्चात् शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों सौंपा गया। बता दे कि बादल पिता जुन्नू कंजर निवासी नगर परिषद् मझौली वार्ड क्र 1 उम्र 15 वर्ष अपने अन्य 4 दोस्तों के साथ बनास नदी कठबगले के पास पिकनिक मनानें गया था। जहां नहाते समय गहरे पानी में चले जानें से तेज बहाव के साथ बह गया था।

Created On :   19 Aug 2019 4:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story