गंदगी का आरोप लगा मनसे कार्यकर्ताओं ने नमकीन फैक्टरी में की तोड़फोड़ 

MNS members alleged that snacks factory was illegally operating
गंदगी का आरोप लगा मनसे कार्यकर्ताओं ने नमकीन फैक्टरी में की तोड़फोड़ 
गंदगी का आरोप लगा मनसे कार्यकर्ताओं ने नमकीन फैक्टरी में की तोड़फोड़ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नमकीन बनाने के कारखाने में घटिया सामान के इस्तेमाल और गंदगी का आरोप लगाते हुए मनसे कार्यकर्ताओं ने तोडफोड़ की। ठाणे के अंबरनाथ इलाके में स्थित नमकीन कारखाना मनसे कार्यकर्ताओं ने जबरन बंद करा दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एफडीए से ऐसे कारखानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

कारखाना अंबरनाथ पूर्व के आनंदनगर इलाके में स्थित एमआईडीसी क्षेत्र में है। जहां एक कोने में शेड डालकर नमकीन तैयार किया जाता था। मनसे पदाधिकारियों का आरोप है कि कारखाना अवैध रूप से चल रहा था। उसमें चूहे और दूसरे जानवर खुलेआम घूम रहे थे। नमकीन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान भी घटिया दर्जे का था। इस तरह तैयार सामान खाने से लोगों की तबीयत खराब हो सकती है।

मनसे कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष कुणाल भोईर की अगुआई में तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान फेंक दिया। पार्टी ने एफडीए अधिकारियों से अवैध कारखाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

Created On :   27 May 2018 8:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story