G-20 सम्मेलन में शामिल होने PM मोदी जापान रवाना, ट्रंप से भी करेंगे मुलाकात

Modi emplanes for Osaka, Japan where he will attend the G20 summit
G-20 सम्मेलन में शामिल होने PM मोदी जापान रवाना, ट्रंप से भी करेंगे मुलाकात
G-20 सम्मेलन में शामिल होने PM मोदी जापान रवाना, ट्रंप से भी करेंगे मुलाकात
हाईलाइट
  • 2022 में भारत करेगा जी 20 समिट की मेजबानी
  • 28 और 29 जून को होगा सम्मेलन
  • कई देशों के प्रमुख से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, ओसाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए बुधवार शाम रवाना हो गए हैं। जापान के ओसाका शहर में 28 और 29 जून को 14वां जी 20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी छठवीं बार जी-16 सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

अब तक हुए सभी जी-20 सम्मेलन में भारत शिरकत करता आया है, तो वहीं 2022 में इस सम्मेलन की मेजबानी भारत को करनी है। गुरुवार शाम पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे, इसके अलावा पीएम मोदी जापान में करीब 20 कूटनीतिक आयोजनों का हिस्सा बनेंगे। पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी रहेंगे।

जी-20 या ग्रुफ ऑफ 20 ऐसे 20 देशों का समूह है, तेजी से बढ़ती और बड़ी अर्थव्यवस्था के मालिक हैं, इसमें अमेरिका, चीन, भारत, रूस, फ्रांस सहित कई देश शामिल हैं, दुनिया का 80 प्रतिशत से ज्यादा कारोबार इस समूह के जरिए ही होता है।

पांच सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एक ही मंच में साथ नजर आएंगे। ओसाका में पीएम मोदी की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमामुअल मेक्रोन, जापानी पीएम शिंजो अबे, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन सहित कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।

 

 

 

 

 

Created On :   26 Jun 2019 4:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story