30 की आधी रात से 31 टैक्सों से आजादी

modi government calls special parliament session in midnight
30 की आधी रात से 31 टैक्सों से आजादी
30 की आधी रात से 31 टैक्सों से आजादी

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. अब देश के लोगो को 31 तरह के टैक्सों से आज़ादी मिलने जा रही है. भारत के सबसे बड़े सुधार के रूप में देखे जाने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स-GST 1 जुलाई से लागू होने वाला है. GST की शुरुआत पूरे देश में आज़ादी के कार्यक्रम की तरह होगी, इसलिए 30 जून को आधी रात में संसद बैठेगी. जिसके बाद 1  जुलाई से पुरे देश में GST लागू हो जायेगा.

सत्र 30 जून को रात 11 बजे शुरू होगा और मध्यरात्रि तक चलेगा. इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली सत्र को  संबोधित करेंगे. आधी रात को होने वाला संसद का ये विशेष सत्र दोनों सदनों का संयुक्त सत्र होगा. यह बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में बुलाया जाएगा. 

व्यापारिओं को राहत
वस्तु एवं सेवा कर (GST) 30 जून को आधी रात से लागू हो जाएगा. इसके साथ ही देश में आजादी के बाद सबसे बड़ी कर सुधार व्यवस्था अस्तित्व में आ जाएगी. पिछले रविवार को GST की बैठक में सरकारी और प्राइवेट लॉटरी पर अलग-अलग टैक्स तय किए गए थे. साथ ही GST काउंसिल ने कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए रिटर्न भरने के लिए दो महीने का समय दिया है.

Created On :   20 Jun 2017 6:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story