IND vs AUS: पर्थ में शमी ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 6 विकेट झटके

Mohammed Shami Six-wicket haul and careers best figures in test cricket
IND vs AUS: पर्थ में शमी ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 6 विकेट झटके
IND vs AUS: पर्थ में शमी ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 6 विकेट झटके
हाईलाइट
  • ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज का यह चौथा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है

डिजिटल डेस्क, पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मोहम्मद शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पर्थ टेस्‍ट के चौथे दिन के पहले सेशन में भले ही ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे हों, लेकिन लंच ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को आल आउट कर दिया। लंच ब्रेक से पहले ऑस्‍ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 190 रन था। लंच ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर आल आउट कर दिया। 

शमी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कुल 6 विकेट झटके, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। शमी ने दूसरी पारी में एरोन फिंच, उस्‍मान ख्‍वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, टिम पेन, नाथन लायन को अपना शिकार बनाया। ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज का यह चौथा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।

इससे पहले 1985 में कपिल देव ने 106 रन पर 8 विकेट, 2003 में अजित आगरकर ने 41 रन पर 6 विकेट, 1967 में सैयद अबिद अली ने 55 रन पर 6 विकेट लिए थे। ऑस्‍ट्रेलिया में 2011 में इशांत शर्मा के किए गए प्रदर्शन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। जब भारतीय तेज गेंदबाज ने टेस्‍ट क्रिकेट में एक कैलेंडर इयर में 40 से ज्‍यादा विकेट झटके हों। इशांत ने ऑस्‍ट्रेलिया में  2011 में 43 विकेट लिए थे। 

Created On :   17 Dec 2018 9:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story