जानिए क्या है ICC की रेन पॉलिसी, बारिश से वर्ल्डकप में अब तक चार मैच हो चुके हैं रद्द

Money can be refunded to the viewers after canceled matches, 4 Matches abandoned due to rain
जानिए क्या है ICC की रेन पॉलिसी, बारिश से वर्ल्डकप में अब तक चार मैच हो चुके हैं रद्द
जानिए क्या है ICC की रेन पॉलिसी, बारिश से वर्ल्डकप में अब तक चार मैच हो चुके हैं रद्द
हाईलाइट
  • मैच रद्द होने पर मिलता है दर्शकों को पैसा रिफंड
  • वर्ल्डकप 2019 में बारिश से अब तक प्रभावित हुए 6 मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस बार बारिश ने वर्ल्डकप पर बहुत प्रभाव डाला है। अब तक बारिश की वजह से वर्ल्डकप के चार मैच रद्द हो चुके हैं। एक्सपर्ट के अनुसार आगे के कुछ मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में क्रिकेट के फैन्स मायूस हो रहे हैं। लोग विश्व भर से वर्ल्डकप मैच देखने इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। फैन्स महीनों पहले से वर्ल्डकप के मैच देखने की तैयारी कर चुके हैं। ऐसे में मैच रद्द होना उनको परेशान कर रहा है। ऐसे में रद्द हुए मैचों के टिकिट के पैसे दर्शकों को ICC का रिफंड देने का नियम है। आईए जानते हैं ICC की रेन पॉलिसी के बारे में।


क्या है ICC की रेन पॉलिसी -

टिकिट रिफंड के लिए ICC की रेन पॉलिसी है। जिसमें नियमानुसार टिकिट खरीदार को रिफंड मिलता है। 

1. खराब मौसम के चलते अगर मैच 15 ओवर से कम का हुआ तो टिकिट खरीदार को पूरी टिकिट राशि रिफंड होगी।

2. बारिश के चलते अगर कोई मैच 15.1 से 29.5 ओवर तक हो पाया है तो टिकिट की 50% राशि रिफंड होगी।

3. अगर मैच उस जगह नहीं होता, जहां का टिकिट खरीदा गया है उस स्थिति में टिकिट खरीदार को मैच फीस छोड़कर बाकी रकम मिलती है।

 

वर्ल्डकप 2019 में बारिश से अब तक प्रभावित हुए मैच  -

1. श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच -

     कार्डिफ में 4 जून को हुआ श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच बारिश से प्रभावित हुआ। मैच में बारिश की वजह से 41 ओवर ही खेले जा सके। 

2. पाकिस्तान-श्रीलंका मैच - 

     ब्रिस्टल में 7 जून को होने वाले पकिस्तान-श्रीलंका मैच को भी बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। इस मैच में खेल पर बारिश के भारी पड़ने की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया।

3.  साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज़ मैच - 

     साउथेम्प्टन में 10 जून को साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज़ का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा। यह मैच 7.3 ओवर से आगे नहीं खेला जा सका। 

4. श्रीलंका-बांग्लादेश मैच - 

     ब्रिस्टल में बारिश की वजह से श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ। 11 जून को होने वाले इस मैच में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हुआ।

5. भारत-न्यूजीलैंड मैच -

     ट्रेंटब्रिज में न्यूजीलैंड मैच भी बारिश की वजह से नहीं हो सका। इस मैच में भी टॉस किये बिना ही मैच रोकना पड़ा.भारत-न्यूजीलैंड मैच में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया था।

6. भारत-पाकिस्तान मैच-

    16 जून को मैनचेस्टर में हुए भारत पाकिस्तान मैच की पारी पर भी बारिश हावी रही। भारत-पाकिस्तान मैच में डकवर्थ-लुइस नियम के तहतभारत ने जीत दर्ज की। 

Created On :   18 Jun 2019 12:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story