एमपी में मानसून की एंट्री, राजधानी में बरसे बदरा

Monsoon enter in MP, first rainfall in bhopal
एमपी में मानसून की एंट्री, राजधानी में बरसे बदरा
एमपी में मानसून की एंट्री, राजधानी में बरसे बदरा

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. एमपी में मानसून ने बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी के रास्ते एंट्री कर ली है. राजधानी भोपाल और रायसेन समेत बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी शहर मानसून की पहली झमाझम बारीश से तरबतर हो चुके हैं. अब बहुत ही जल्दी एमपी के अन्य जिलों में भी मानसून पहुंचने वाला है.

रायसेन जिले में भी इस मानसून की पहली बारिश झमाझम तरीके से हुई. जिले में 01 जून से 22 जून 2017 तक 90.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 4.7 मिलीमीटर अधिक है. जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1327.5 मिलीमीटर है.

Created On :   22 Jun 2017 12:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story