भोपाल का तापमान 5 डिग्री लुढ़का, 16 जून को आएगा MP में मानसून

monsoon likely to reach madhya pradesh after June 15
भोपाल का तापमान 5 डिग्री लुढ़का, 16 जून को आएगा MP में मानसून
भोपाल का तापमान 5 डिग्री लुढ़का, 16 जून को आएगा MP में मानसून

टीम डिजिटल, भोपाल. सोमवार को भोपाल का तापमान 4 डिग्री लुढ़क गया. देर रात महज ढाई घंटे में 44.6 मिमी पानी बरस गया. जिससे शहर में सड़कें लबालब हो गईं थीं. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि राजधानी में मानसून 16- 17 जून तक दस्तक दे सकता है.

मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ अनुपम काश्यपि का कहना है कि यह प्री मानसून बारिश है. मध्यप्रदेश में मानसून 16- 17जून तक दस्तक दे सकता है. पिछले 24 घंटे में हुई 44.6 मिमी बारिश के बाद अब तक कोटा 52.9 मिमी हो गया है. यह सीजन में अब तक की सामान्य से 35.2 मिमी ज्यादा बारिश है.

गौरतलब हो कि शनिवार की देर रात से बूंदाबांदी शुरू हुई. करीब 2.30 घंटे तक बारिश होती रही। रात का तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया. एक दिन पहले रात में पारा 25.4 डिग्री तक पहुंच गया था. रविवार सुबह से मौसम साफ हो गया था.

Created On :   12 Jun 2017 1:06 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story