भगवान हनुमान को लेकर बोले मुरारी बापू, कहा- वैज्ञानिक हैं हनुमान जी

Morari Bapu said, the Lord Hanuman is a scientist
भगवान हनुमान को लेकर बोले मुरारी बापू, कहा- वैज्ञानिक हैं हनुमान जी
भगवान हनुमान को लेकर बोले मुरारी बापू, कहा- वैज्ञानिक हैं हनुमान जी
हाईलाइट
  • कथावाचक मुरारी बापू ने भगवान हनुमान को बताया वैज्ञानिक
  • युवाओं से की अपील हनुमान जी को वैज्ञानिक रुप में देखें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगवान हनुमान की जाति को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच देश के प्रख्यात राम कथा वाचक मोरारी बापू ने हनुमान जी को वैज्ञानिक बताया है। बापू का कहना है कि 21वीं सदी में हनुमान जी को एक वैज्ञानिक के रूप में याद करना चाहिए। समय के अनुरूप में हमें हनुमान जी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए। मुरारी बापू ने कहा, हमें कोशिश करना चाहिए की हम भगवान की प्रतिमा को गंदा न करें। श्रद्धाभाव अपनी जगह सही है, लेकिन उड़द, तेल, सिंदूर जैसी चीजे अत्याधिक मात्रा में चढ़ाने से प्रतिमा गंदी होती है। बापू ने कहा, पुरानी परंपराओं को भूलकर अब हमें हनुमान को नए तरीके से याद करना चाहिए। बापू ने इसी साल हनुमान जयंती पर एक धार्मिक आयोजन में कहा था कि युवाओं को हनुमान जी को केवल धार्मिक रूप में ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए। बापू ने हनुमान को वैज्ञानिक बताने के पीछे पांच वजहें गिनाई।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान को हनुमान को दलित बताया था। जिसके बाद से देशभर में हनुमान जी की जाति बताने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई। किसी ने हनुमान को आर्य बताया तो किसी ने क्षेत्रीय। दलित वर्ग के कुछ लोगों ने बीते दिनों योगी के बायन के बाद हनुमान मंदिर पर अपना कब्जा जमा लिया था। इन सब के बीच मुरारी बापू ने भगवान हनुमान को वैज्ञानिक बताया है। 

 

 

 



 

 

Created On :   6 Dec 2018 9:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story