इटली में बसे पिता से अपनी बेटी को वापस चाहती है मां, भेजा नोटिस

Mother wants her daughter back from Italy
इटली में बसे पिता से अपनी बेटी को वापस चाहती है मां, भेजा नोटिस
इटली में बसे पिता से अपनी बेटी को वापस चाहती है मां, भेजा नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोद ली हुई बेटी को अवैध रुप से इटली लेकर गए पिता के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई इंटरपोल को यलो कार्नर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। ताकि बच्ची का तलाश की जा सके। इससे पहले कोर्ट ने पिता के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था। इटली गए शख्स का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि जब तक उनकी बेटी यहां नहीं आ जाती, तब तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बेटी से बात कराई जाए। याचिका में दावा किया गया है कि उसने नियमों के विपरीत बेटी को अपने पास रखा है। याचिका पर गौर करने के बाद अदालत ने पिता को नोटिस जारी किया। 
 

Created On :   25 July 2018 8:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story