अगले हफ्ते दस्तक देगी Moto G6 सीरीज, नया टीजर जारी

Moto G6 Official Teaser Reveals Dual Rear Camera Setup and More.
अगले हफ्ते दस्तक देगी Moto G6 सीरीज, नया टीजर जारी
अगले हफ्ते दस्तक देगी Moto G6 सीरीज, नया टीजर जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो ब्रांड वाले Moto की G6 Series अगले सप्ताह दस्तक दे सकती है। इन स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां लगातार लीक हो रही हैं। अब इस सीरीज का नया टीजर सामने आया है, जिसमें कहा गया है, ""थोड़ी सी झलक, लेकिन किसी को बताएं नहीं! क्या आप नए मोटो  के लिए तैयार हैं? मोटोरोला यूके के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए टीजर में स्लीक डिजाइन, रिंग में मौजूद सेंसर, घुमावदार किनारों के साथ स्लीक बॉडी वाला फोन नजर आ रहा है।

 

Image result for Moto G6 Play


बता दें कि  Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play 19 अप्रैल को ब्राजील में लॉन्च हो रहे हैं। हालिया तस्वीर से प्रमुख तौर पर मोटो की योजना का इशारा मिला है। वीडियो में दिख रहा हैंडसेट संभवत: Moto G6 या Moto G6 Plus है। हालांकि, चर्चा है कि कंपनी इनके साथ Moto G6 Play को भी उतारने जा रही है।
 

Moto G6 Play स्पेसिफिकेशन और फीचर

एक इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को स्लैशलीक ने देखा है। Moto G6 Play में मोटो एक्स4 की तरह ही ग्लास बिल्ड दिख रहा है। नए Moto G6 Play में 5.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज है। संभवत: इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 या स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर काम करेगा। तस्वीर के मुताबिक, हैंडसेट में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। साथ ही यूजर को Moto G6 Play में मिल सकती है 4000 एमएएच की बैटरी। फोन में मोटो टर्बो पावर फास्ट चार्जर की सुविधा भी दी जाएगी।

 

Image result for Moto G6 Play

 

कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा हो सकता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। लीक हुई तस्वीर में दोनों कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश दिख रहा है। स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। ध्यान रहे, हाल में लीक हुए वीडियो में मोटो जी6 प्ले में एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले देखा गया था। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर होने की बात सामने आई थी। जुगलबंदी के लिए मौजूद होगा एड्रेनी 308 जीपीयू। वहीं, टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने भी Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play की तस्वीरें लीक की हैं। ये तस्वीरें पहले लीक हुई जानकारियों से पूरी तरह मेल खाती हैं।

Created On :   18 April 2018 4:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story