24 सितंबर को लॉन्च होगा Motorola और Google की साझेदारी वाला Motorola One Power

24 सितंबर को लॉन्च होगा Motorola और Google की साझेदारी वाला Motorola One Power

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेटेस्ट फीचर और पावरफुल कैमरे के साथ अब स्मार्टफोन कंपनियां कम समय में अच्छे बैटरी बैकअप वाले फोन पर फोकस कर रही हैं। पिछले दो माह में Oppo F9 Pro और Vivo V11 Pro जैसे कई स्मार्टफोन लाॅन्च हुए, जिनमें बिग बैटरी के साथ क्विक चार्ज सिस्टम दिया गया। ऐसे में Motorola कंपनी भारत में अपने 5000 mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन लाॅन्च करने जा रही है, जो 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे तक उपयोग किया जा सकेगा। लेनोवो के  मालिकाना हक वाली Motorola, 24 सितंबर को दिल्ली NCR में आयोजित इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन Motorola One Power को लाॅन्च करेगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस फोन का टीजर जारी करते हुए लाॅन्च की पुष्टि की है। जिसमें बताया गया कि यह Motorola और Google की साझेदारी में बनाया स्मार्टफोन है। बता दें कि Motorola One Power को हाल ही में IFA में पेश किया गया था। इसकी कीमत करीब 15,000 रुपए तक हो सकती है। नाॅच डिस्प्ले वाले इस फोन में और क्या होगा खास आइए जानते हैं...

डिस्प्ले
इस फोन में 6.2 इंच की फुल एचडी नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2246 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है।

कैमरा
Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 16 MP का प्राइमरी और 5 MP का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ प्रोसेसर
यह फोन दो वेरिएंट 3 GB रैम 32 GB स्टोरेज क्षमता और 4 GB रैम 64 GB स्टोरेज क्षमता के साथ आएगा। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें नया प्लेटफार्म Android 9 Pie दिया जा सकता है।

कनेक्टिविटी
इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप- सी और 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड दिया गया है।

बैटरी
Motorola One Power में 5000 mAh की बिग बैटरी दी गई है। खासियत यह कि इसे कंपनी के टर्बोचार्जर से 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे तक उपयोग किया जा सकेगा।

सुरक्षा
इस फोन के रियर में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Created On :   19 Sep 2018 7:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story