स्टॉक एंड्रॉयड के साथ Motorola One Vision लॉन्च, जानें फीचर्स

Motorola One Vision launches with Stock Android Learn Features
स्टॉक एंड्रॉयड के साथ Motorola One Vision लॉन्च, जानें फीचर्स
स्टॉक एंड्रॉयड के साथ Motorola One Vision लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Motorola One Vision लॉन्च कर दिया है। Motorola का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। One Vision मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को ब्राजील और नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

कीमत 
इस फोन को ब्लू और ब्रोंज शेड्स में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन को Motorola One Vision की शुरुआती कीमत €299 यानी लगभग 23,500 रुपए है। कितना खास है ये स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

डिस्प्ले
Motorola One Vision में 6.3-इंच की सिनेमाविजन पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 का है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का सेंसर और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इस कैमरे में नाइट विजन मोड दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। जरुरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Motorola One Vision स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 (पाई) पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग का Exynos 9609 प्रोसेसर दिया गया है। चूंकि ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, इसलिए इसमें लगातार 2 साल तक अपडेट मिलेगा।

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3500 mAh की बैटरी दी गई है। 
 

Created On :   16 May 2019 5:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story