ऋषि शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, वीके सिंह हो सकते हैं एमपी के कार्यवाहक DGP

MP DGP admitted in hospital, VK Singh may be the acting DGP of MP
ऋषि शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, वीके सिंह हो सकते हैं एमपी के कार्यवाहक DGP
ऋषि शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, वीके सिंह हो सकते हैं एमपी के कार्यवाहक DGP

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के DGP ऋषि कुमार शुक्ला की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल के दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। DGP की मेदांता अस्पताल में बायपास सर्जरी भी हो सकती है, हालांकि चैकअप के बाद डॉक्टर ये तय करेंगे। ये भी संभव है कि स्टैंट डाले जाए। स्वास्थ कारणों के चलते अब DGP चुनाव के वक्त भी मौजूद नहीं रहेंगे। वह 6 हफ्तों के अवकाश पर चले गए हैं। इसीलिए उनकी जगह कार्यवाहक DGP के तौर पर सरकार तीन नामों का पैनल मंगलवार को चुनाव आयोग को भेजेगी। इन नामों में वीके सिंह, मैथलीशरण गुप्ता और संजय चौधरी का नाम है। तीनों ही भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के अफसर हैं। इस बैच में मैरिट में होने के नाते वीके सिंह को कार्यवाहक DGP बनाए जाने की ज्यादा संभावनाएं हैं।

ऋषि कुमार शुक्ला ने 1 जुलाई, 2016 को DGP के रूप में पदभार संभाला था। सुरेन्द्र सिंह के रिटायर होने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश का DGP बनाया गया था। DGP के पद के लिए राज्य में गहन लॉबिंग चल रही थी, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्ला को अपने बंगले पर बुलाया और उन्हें जिम्मेदारी लेने के लिए कहा। DGP का पदभार ग्रहण करने से पहले 1983 बैच के ऋषि कुमार शुक्ला एमपी पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर थे। शुक्ला मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी शुरूआती पोस्टिंग सीएसपी रायपुर हुई। वे दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के एसपी भी रहे हैं। शुक्ला 2009 से 2012 तक एडीजी इंटेलिजेंस भी रहे हैं। शुक्ला का कार्यकाल 2020 तक है।   

Created On :   15 Oct 2018 6:07 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story