MP में बोले राहुल- बीजेपी के तवे पर अब रोटी नहीं पकती, इसे बदल डालो

MP: Rahul Gandhi election rally in Tikamgarh, Damoh and Sagar
MP में बोले राहुल- बीजेपी के तवे पर अब रोटी नहीं पकती, इसे बदल डालो
MP में बोले राहुल- बीजेपी के तवे पर अब रोटी नहीं पकती, इसे बदल डालो
हाईलाइट
  • राहुल गांधी ने शनिवार को टीकमगढ़
  • दमोह और सागर में की चुनावी रैलियां
  • राहुल गांधी मध्यप्रदेश में कर रहे हैं ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां
  • राहुल ने राज्य में घोटालों को लेकर सीएम शिवराज पर साधे जमकर निशाने

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में अब चुनाव बेहद करीब हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। बीजेपी की ओर से जहां शनिवार को पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैलियां की तो कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मोर्चा संभाले हुए हैं। राहुल गांधी ने शनिवार को एमपी के टीकमगढ़, दमोह और सागर में चुनावी रैलियां कीं। चुनावी रैलियों में राहुल ने सीएम शिवराज को तो कटघरे में लिया ही, साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमले बोले।

टीकमगढ़, सागर और दमोह में राज्य और केन्द्र सरकार पर बरसे राहुल

  • युवाओं के दिल में जो भरोसा नरेन्द्र मोदी के लिये था वो टूट गया। आज युवा नरेन्द्र मोदी को देखता है और कहता है ये तो झूठा है, जुमलेबाज है।
  • मोदी जी ने अपने भाषण में लोगों को ये नहीं बताया कि वो किसकी चौकीदारी की बात कर रहे थे - अनिल अंबानी की, नीरव मोदी की, ललित मोदी की... 
  • मध्य प्रदेश में बदलाव की आंधी आ रही है
  • मोदी जी की सरकार में मध्य प्रदेश के युवा का पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या की जेब में जाता है। लेकिन कांग्रेस की सरकार में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी का पैसा मध्य प्रदेश के युवा की जेब में आयेगा।
  • व्यापम घोटाले की सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि व्यापम ने मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य चोरी किया है।
  • छोटे दुकानदारों ने बीजेपी को पूरी मदद की, मोदी जी ने उनको कहा कि कालेधन की लड़ाई है, लाईन में खड़े हो जाओ। नरेन्द्र मोदी भाषण में कहते हैं छोटे दुकानदार चोर हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी के दिल में घबराहट है और वही घबराहट नफ़रत में बदल रही है।
  • बीजेपी का तवा खराब हो गया है और अब इस पर रोटी नहीं पकती तो अब मध्य प्रदेश की जनता की ये भावना है कि हाथ से पुराने तवे को उठाकर फेंकना है और नया तवा लाना है।
  • शिवराज जी और मोदी जी के बीच एक फर्क है। शिवराज जी तमीज से बोलते हैं लेकिन दुःख की बात है कि नरेन्द्र मोदी जी तमीज से बोलना नहीं जानते।
  • मोदी जी अपने भाषण में गलत शब्द का प्रयोग करेंगे, झूठ बोलेंगे नफ़रत भरी बात करेंगे। क्योंकि मोदी जी जानते हैं कि जो भरोसा जनता ने मोदी जी पर किया था वो टूट गया है।
  • साढ़े चार साल पहले मोदी जी जहां भी जाते थे 15 लाख, 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को सही दाम और प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाने की बात करते थे। अब उनके भाषण सुनो तो न रोजगार, न सही दाम की बात होती है। 15 लाख की बात तो छोड़ दो... 
  • बीजेपी ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलाई। किसान बीमा का पैसा देते हैं लेकिन फायदा अनिल अंबानी को मिलता है।
  • प्रधानमंत्री को ये बात मालूम होनी चाहिए कि इस देश में शक्ति है। हजारों सालों से ये देश जगा हुआ है। इस देश ने पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया है।
  • किसानों के लिये नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स और बीजेपी के मित्रों के लिये कर्जा माफी। ये नहीं चलने वाला है। कांग्रेस की सरकार 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेगी।
  • व्यापम में पूरा का पूरा फायदा आरएसएस के लोगों और शिवराज चौहान जी के परिवार को मिल रहा है।
  • मैंने जब गलती से पनामा पेपर में शिवराज चौहान जी के बेटे का नाम लिया तो तुरंत मानहानि का मामला दर्ज करा दिया। लेकिन जब व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में उनका नाम लिया तब मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया? 
  • हर प्रदेश में बीजेपी का मुख्यमंत्री कोई न कोई चोरी कर रहा है, राजस्थान की मुख्यमंत्री के बेटे ने ललित मोदी से पैसा लिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर में आया। यहां शिवराज चौहान जी हैं - व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग।
  • पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं, लेकिन जब मध्य प्रदेश का युवा स्कूटर, मोटर सायकिल में पेट्रोल भरवाता है तो उसकी जेब से पैसा निकलकर सीधा नीरव मोदी, विजय माल्या की जेब में जाता है।
  • मध्य प्रदेश ने अब मन बना लिया है कि शिवराज चौहान जी की सरकार गयी और कुछ ही महीने में 56 इंच वाले चौकीदार की सरकार भी जाने वाली है।
     

Created On :   24 Nov 2018 1:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story