मध्य प्रदेश : एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग का रिकार्ड टूटा

MP: Record of maximum demand for electricity in one day is broken
मध्य प्रदेश : एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग का रिकार्ड टूटा
मध्य प्रदेश : एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग का रिकार्ड टूटा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश में आज 5 जनवरी को बिजली की अभी तक की अधिकतम मांग का नया रिकार्ड बना। प्रदेश के इतिहास में बिजली की अधिकतम मांग 5 जनवरी को 14,050 मेगावाट के ऊपर पहुंची, जिसकी सफलतापूर्वक सप्लाई की गई। राज्य में कहीं भी इतनी अधिकतम मांग की सप्लाई में कोई भी व्यवधान नहीं हुआ। प्रदेश के बिजली इतिहास में नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में बिजली की मांग के नित नए रिकार्ड बने हैं। बिजली कंपनियों ने हर अधिकतम मांग की बेहतर ढंग से सप्लाई की है। राज्य में कहीं भी ट्रांसमिशन व वितरण नेटवर्क प्रभावित नहीं हुआ और सुचारू विद्युत आपूर्ति हो रही है।

हमारे लिए है गौरव की बात
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक संजय कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली सेक्टर के लिए आज बड़े गौरव की बात है कि बिजली सेक्टर के इतिहास में पहली बार बिजली की एक दिन की अधिकतम मांग 14,050 मेगावाट के ऊपर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबंधन और बिजली सेक्टर के सुदृढ़ नेटवर्क के कारण इस बिजली की मांग की सप्लाई सफलतापूर्वक की गई।

कर्मचारी व अधिकारियों का सहयोग
राज्य शासन के ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह, प्रमुख सचिव ऊर्जा आई.सी.पी. केशरी और एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक व तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के अध्यक्ष संजय कुमार शुक्ल ने एमपी पावर मैनेजमेंट, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बेहतर उपलब्धि के लिए बधाई दी।

जीवन स्तर में वृद्धि होना महत्वपूर्ण
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री शुक्ल ने बताया कि रबी सीजन में 37 दिन  बिजली की मांग 13,000 मेगावाट से ऊपर दर्ज हुई, जिसकी सफलतापूर्वक सप्लाई की गई। प्रदेश में पिछले वर्ष आज ही के दिन 5 जनवरी 2018 को अधिकतम मांग 11,874 मेगावाट दर्ज हुई थी, जिसकी तुलना में लगभग 2,200 मेगावाट से ज्यादा की वृद्धि हुई। प्रदेश में बिजली की मांग में वृद्धि होने का मुख्य कारण कृषि क्षेत्र में 10 घंटे सतत् व गुणवत्तापूर्ण बिजली की सप्लाई है। पूर्व वर्षों की तुलना में कृषि क्षेत्र के बढऩे के साथ सिंचित क्षेत्र का बढ़ना, शहरों की बसाहट बढ़ना, नागरिकों के जीवन स्तर मे वृद्धि होना महत्वपूर्ण तथ्य है।

राज्य का नाम किया रोशन
श्री शुक्ल ने बताया कि राज्य के बिजली सेक्टर ने 14,000 मेगावाट के ऊपर बिजली की सफलतापूर्वक सप्लाई कर देश में राज्य का नाम रोशन कर दिया है। आज से देश में बिजली की मांग 14,000 मेगावाट के ऊपर की सफलतापूर्वक सप्लाई करने वाले राज्यों में हमारा मध्यप्रदेश भी शामिल हो जाएगा।

ऐसे बढ़ी बिजली की मांग
इस रबी सीजन में दिसंबर माह में बिजली की अधिकतम मांग 2 दिसंबर को 13,021 मेगावाट, 3 दिसंबर को 13,209 मेगावाट, 4 दिसंबर को 13,430 मेगावाट,, 8 दिसंबर को 13,474 मेगावाट, 24 दिसंबर को 13,640 मेगावाट, 25 दिसंबर को 13,642 मेगावाट, 26 दिसंबर को 13,740 एवं 27 दिसंबर को 13,778 मेगावाट, 1 जनवरी को 13,848 मेगावाट, 2 जनवरी को 13,864 मेगावाट, 4 जनवरी को 13,978 मेगावाट और आज 5 जनवरी को 14,000 मेगावाट से ऊपर बिजली की अधिकतम मांग दर्ज हुई।

Created On :   5 Jan 2019 12:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story