MP Board के 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, ये हैं टॉपर

MP Board के 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, ये हैं टॉपर
MP Board के 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, ये हैं टॉपर
MP Board के 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, ये हैं टॉपर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हायर सेकेंडरी यानी बारहवीं का रिजल्ट 68.07% रहा है, जबकि हाईस्कूल यानी दसवीं का रिजल्ट 66.54% रहा। परीक्षा परिणाम पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा। दसवीं की परीक्षा में विदिशा की अनामिका साध और शाजापुर के हर्षवर्धन परमार ने संयुक्त रूप से फर्स्ट रैंक हासिल की। वहीं 12वीं बोर्ड आर्ट्स में शिवानी, मैथ्स में ललित पंचोरी, कॉमर्स में आयुषी धेंगुला, फाइन आर्ट्स में तमन्ना कुशवाह और बायोलॉजी में दीपक जैन ने पहला स्थान हासिल किया है। रिजल्ट की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में की। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चैक कर सकते हैं।

 

 

 

 

नतीजों के बाद क्या बोले शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर आयोजित "परिणाम उद्घोषणा एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह" को संबोधित किया। 

- इस वर्ष 10वीं-12वीं का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर आया है इसके लिए सभी विद्यार्थियों, माता-पिता और शिक्षकगण को शुभकामनाएँ, आप सभी के सम्मिलित प्रयासों का फल है यह परिणाम: सीएम

- कई महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने शिक्षा में तो बड़ी सफलता हासिल नहीं की, लेकिन विश्व के नायक बने, इसलिए अंक ज्यादा न भी आयें, उत्तीर्ण न भी हों तो निराश न होना और आगे बढ़ते रहना : सीएम

- हमारे कई ऐसे बच्चे हैं, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, ऐसे बच्चों के लिए हमने #MedhaviVidyarthiYojana बनाई। इसमें 12वीं में 70% अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस सरकार भरेगी: सीएम

- परीक्षा परिणामों में बेटियों ने इस बार भी बेटों से बाज़ी मार कर यह पुनः सिद्ध किया है कि बेटियाँ किसी प्रकार से बेटों से कमतर नहीं हैं। सभी लाडली बेटियों को मेरी शुभकामनाएँ: सीएम

- स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मनुष्य हाड़-मांस का पुतला मात्र नहीं है वह अमृत का अंश है, ऐसा कोई कार्य नहीं जो मनुष्य नहीं कर सकता अतः मेरे बेटा-बेटियों तुम्हारा मामा तुम्हारे साथ खड़ा है खूब मेहनत करो सफलता हासिल करो, नए मध्यप्रदेश का निर्माण करो: सीएम

- हमने कर्मी से अध्यापक और फिर आपको शिक्षक बना दिया है, जो शिक्षक वरिष्ठ हैं, उनकी वरिष्ठता का ध्यान भी रखा जाएगा, आप सभी शिक्षक अब बच्चों को मेधावी बनाने के लिए प्रण-प्राण से जुट जाएं: सीएम

- 23000 से ज्यादा विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे : सीएम

20 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा


एमपी बोर्ड दसवीं और एमपी बोर्ड बारहवीं परीक्षाओं में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स इस साल शामिल हुए थे। 7.69 लाख ने 12वीं के लिए और 11.48 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करवाया था। हायर सेकंडरी व्यावसायिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी मूक-बधिर श्रेणी के अलावा डीपीएसई व शारीरिक पत्रोपाधि उपाधि 2018 का रिजल्ट भी आज ही घोषित किया गया।

 


 

 

 

सीएम ने किया मेरिट स्टूडेंट्स का सम्मान


दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाने का ये दूसरा साल है। 2016 तक 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग अलग घोषित किए जाते थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान भी किया।

इन वेबसाइट्स पर चैक कर सकते हैं रिजल्ट..

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • 10वीं के छात्र MP Board 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
  • 12वीं के छात्रMP Board 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Created On :   13 May 2018 5:41 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story