एमपी का पहला ऑटोमेटिव वाहन फिटनेस सेंटर आंजनगांव में

MPs First Automobile Vehicle Fitness Center in anjangaon
एमपी का पहला ऑटोमेटिव वाहन फिटनेस सेंटर आंजनगांव में
एमपी का पहला ऑटोमेटिव वाहन फिटनेस सेंटर आंजनगांव में

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, छिंदवाड़ा. एमपी में बड़े कमर्शियल वाहनों का फिटनेस टेस्ट मशीनों द्वारा होगा. इसके लिए राज्य का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम आंजनगांव में शुरू किया गया है. इस फिटनेस सेंटर में पास होने वाले वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके बाद ही वाहन सड़कों पर दौड़ सकेंगे.

 

cf9194b5-f733-425b-90b8-d39f1bf0098b

 

इस फिटनेस सेंटर में पहुंचने वाहनों को कई टेस्टों से गुजरना पड़ेगा. टेस्ट पर खरा उतरने के बाद ही वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले वाहनों को अगली डेट दे दी जाएगी. यह फिटनेस सेंटर केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है. सेंटर का कार्य निजी कंपनी को सौंपा गया है. सेंटर में फिटनेस का कार्य सोमवार 19 जून से शुरू हो गया है.

Created On :   19 Jun 2017 3:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story