दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, छिंदवाड़ा. एमपी में बड़े कमर्शियल वाहनों का फिटनेस टेस्ट मशीनों द्वारा होगा. इसके लिए राज्य का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम आंजनगांव में शुरू किया गया है. इस फिटनेस सेंटर में पास होने वाले वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके बाद ही वाहन सड़कों पर दौड़ सकेंगे.
इस फिटनेस सेंटर में पहुंचने वाहनों को कई टेस्टों से गुजरना पड़ेगा. टेस्ट पर खरा उतरने के बाद ही वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले वाहनों को अगली डेट दे दी जाएगी. यह फिटनेस सेंटर केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है. सेंटर का कार्य निजी कंपनी को सौंपा गया है. सेंटर में फिटनेस का कार्य सोमवार 19 जून से शुरू हो गया है.