नाले में गिरने से सात साल के बच्चे  की मौत, मासूम दिव्यांश को खोजने की तमाम कोशिशें नाकाम

Mumbai : Seven year old child dies due to falling in the drain
नाले में गिरने से सात साल के बच्चे  की मौत, मासूम दिव्यांश को खोजने की तमाम कोशिशें नाकाम
नाले में गिरने से सात साल के बच्चे  की मौत, मासूम दिव्यांश को खोजने की तमाम कोशिशें नाकाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में नाले में गिरने के चलते एक और बच्चे की मौत हो गई है। धारावी इलाके में रहने वाला सात साल का सुमित जैस्वार हादसे का शिकार हुआ। घर से खेलने के लिए निकला सुमित सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब राजीव गांधी नगर में पीला बंगला इलाके में स्थित खुले नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सायन अस्पताल पहुंचाया। लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धारावी पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में तीसरा मामला है जब बच्चा प्रशासन की लापरवाही की भेट चढ़ा है। इससे पहले गोरेगांव इलाके में डेढ़ साल का दिव्यांश खुले मैनहोल में गिरकर नाले में बह गया और उसका अब तक पता नहीं चला। शनिवार को भी वरली इलाके में 12 साल के लड़के की भी कोस्टल रोड के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने के चलते मौत हो गई।    

दिव्यांश मामले में एफआईआर

नाले में गिरकर लापता हुए दिव्यांश को अब प्रशासन और उसके परिजनों ने मृत मान लिया है। सोमवार को दिंडोशी पुलिस ने दिव्यांश के पिता सूरज सिंह की शिकायत पर लापरवाही बीएमसी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (ए) के तहत गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। अपनी शिकायत में दिव्यांश के पिता ने कहा है कि उन्होंने नाले सफाई के बाद मैनहोल का ढक्कन खुले होने की शिकायत की थी इसके बावजूद, बीएमसी कर्मचारियों और अधिकारियों ने लापरवाही बरती। इसी के चलते डेढ़ साल के दिव्यांश की जान गई। 10 जुलाई की रात नाले में गिरे दिव्यांश को खोजने की तमाम कोशिशें नाकाम रही। उसके पिता और इलाके के दूसरे लोग हादसे के लिए बीएमसी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। 

Created On :   15 July 2019 4:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story