दरअसल प्रतापगढ़ शहर की कच्ची बस्ती में महिलाएं शौच करने जा रही थीं.इसी दौरान स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े नगर पालिका के कर्मचारियों ने इन महिलाओं के फोटो लेने की कोशिश की. इस पर वहां मजदूर नेता जफर खान ने विरोध किया.
कर्मचारियों को उनका विरोध जताना इतना नगवार गुजरा कि कर्मचारियों ने जफर खान से मारपीट कर डाली.उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद जिला मुख्यालय पर जमकर हंगामा हुआ और गुस्साए लोगों ने रास्ते जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बाद में नगर परिषद की तरफ से मृतक के परिजन को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक आश्रित को नौकरी को देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ.