मैसूर : 8000 से ज्यादा बच्चों की योग श्रृंखला ने बनाया रिकॉर्ड

mysuru : Yoga series of more than 8000 children created record
मैसूर : 8000 से ज्यादा बच्चों की योग श्रृंखला ने बनाया रिकॉर्ड
मैसूर : 8000 से ज्यादा बच्चों की योग श्रृंखला ने बनाया रिकॉर्ड

टीम डिजिटल, मैसूर. योग दिवस 21 जून को है, लेकिन इससे पहले ही मैसूर के हजारों बच्चों ने एक साथ योग करके एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. रिकॉर्ड जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है. 19 जून को हुए इस आयोजन में 8381 बच्चे शामिल हुए थे. जिन्होंने 6500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 33 घेरे बनाकर योग किया. 150 सेकंड में इन बच्चों ने 4 योगासन करके दिखाए.

इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 21 जून को होना था, लेकिन बाद में इस 19 जून को कर दिया गया. आयोजकों ने बताया कि हजारों बच्चों द्वारा एक-साथ किया गया यह योग एक से दो हफ्ते में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योग श्रृंखला के लिए 17 जून को भी 6 हजार से ज्यादा बच्चे जुड़े थे. मैसूर में ही 21 जून को जिला प्रशासन एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है. मैसूर रेस कोर्स पर 21 जून को एक साथ सबसे ज्यादा लोगों के योग करने का रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी है.

Created On :   20 Jun 2017 10:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story