नागपंचमी: साल में सिर्फ एक बार ही खुलते हैं इस मंदिर के पट

Nag Panchami 2018: Gate Of Ujjains Nagchandreshwar temple will open tonight
नागपंचमी: साल में सिर्फ एक बार ही खुलते हैं इस मंदिर के पट
नागपंचमी: साल में सिर्फ एक बार ही खुलते हैं इस मंदिर के पट

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। हर साल श्रावण मास की पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। देशभर में इस दिन नाग देवता की पूजा होती है। हिंदुस्तान में नाग देवता के वैसे तो अनेक मंदिर हैं। लेकिन इन सभी मंदिरों में खास है उज्जैन का नागचंद्रेशवर मंदिर। इस मंदिर के कपाट साल में केवल एक ही दिन यानी कि नागपंचमी के दिन ही खोले जाते हैं वो भी 24 घंटे के लिए। मंदिर के द्वार नागपंचमी से एक दिन पहले रात 12 बजे खोले जाते हैं और दूसरे दिन रात 12 बजे बंद कर दिए जाते हैं।

Created On :   14 Aug 2018 1:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story