जरा सी बात पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

Nagpur - In the controversy a brother killed his brother
जरा सी बात पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
जरा सी बात पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी के स्थानीय नया पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले रमानगर परिसर में शौचालय के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हथियार से वार कर मौत के घाट उता दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच घटी। रमानगर में बोरकर परिवार रहता है। इस परिवार के दो बेटे खुशाल ताराचंद बोरकर (50) और उसका छोटा भाई सुरेश ताराचंद बोरकर (45) एक ही मकान में दो अलग-अलग कमरे में रहते हैं। इन्होंने अपने अलग-अलग शौचालय भी बना रखे हैं। दोनों भाइयों में आपसी तालमेल न होना और विचाराें में भिन्नता होने के कारण पिछले कुछ दिनों से इनमें विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह करीब 11 से 11.30 बजे के बीच ‘मेरे शौचालय का इस्तेमाल क्यों किया’ इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, सुरेश ने हथियार से अपने बड़े भाई खुशाल के हाथ, पेट और छाती पर वार किया। इसके तुरंत बाद सुरेश वहां से भाग निकला। वहीं खुशाल का 12 वर्षीय मतिमंद बेटा वहीं बैठकर यह सब नजारा देखने के बाद जोर-जोर से चीखने लगा। चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। खुशाल को घायल अवस्था में देख वहीं के कुछ नागरिकों ने उसे तुरंत नजदीक के उपजिला अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी हमलावर सुरेश के बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। मृतक की पत्नी सीमा बोरकर ने कामठी के नए थाने में मामले की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई।

Created On :   20 Oct 2019 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story