रहने के लिए पसंदीदा शहर बन रहा नागपुर, बढ़े 3 लाख 19 हजार मतदाता, बने नए वोटर  

Nagpur is preferred city to live, increased 3 lakh 19000 voters
रहने के लिए पसंदीदा शहर बन रहा नागपुर, बढ़े 3 लाख 19 हजार मतदाता, बने नए वोटर  
रहने के लिए पसंदीदा शहर बन रहा नागपुर, बढ़े 3 लाख 19 हजार मतदाता, बने नए वोटर  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपराजधानी नागपुर लोगों के पसंदीदा शहरों में शुमार होता नजर आ रहा है। यही कारण है कि यहां दूसरे शहरों के हिसाब से आबादी तेजी से बढ़ी है। साल 2014 की बात करें, तो लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार जिले में 3 लाख 19 हजार 350 ज्यादा मतदाता ज्यादा हैं। हालांकि मतदान से पहले यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि चुनाव आयोग नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए अभियान चला रहा है। आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने तक नए मतदाताओं का पंजीकरण जारी रहेगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नागपुर जिले में फिलहाल 40 लाख 24 हजार 197 मतदाता हैं।

Created On :   21 Feb 2019 2:50 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story