नागपुर की नाग नदी-13.95 किमी , पीली नदी-17.23 किमी व पोहरा नदी-42.52 किमी साफ

Nagpur nag river 13.95 km pili nadi 17.23 km and pohra river 42.52 km clean
नागपुर की नाग नदी-13.95 किमी , पीली नदी-17.23 किमी व पोहरा नदी-42.52 किमी साफ
नागपुर की नाग नदी-13.95 किमी , पीली नदी-17.23 किमी व पोहरा नदी-42.52 किमी साफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानसून को देखते नदी स्वच्छता अभियान को 10 जून तक पूरा करने में विफल रहे मनपा प्रशासन ने दावा किया कि नदी स्वच्छता का काम 85 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। नदी व नाले स्वच्छता अभियान अंतिम चरण में है। नाग नदी, पीली नदी व पोहरा नदी के स्वच्छता का शेष काम जल्द पूरा किया जाएगा। 

हकीकत कुछ और है
हर साल मानसून के पहले शहर में नदी व नालों की स्वच्छता का अभियान चलाया जाता है। इस साल चुनाव आचार संहिता के कारण इसमें थोड़ी सुस्ती दिखी। हालांकि मनपा ने 5 मई को इस अभियान को शुरू करते हुए 10 जून तक नाग नदी, पीली नदी और पोहरा नदी सहित शहर के सभी छोड़े बड़े नदी व नालों की सफाई पूरा करने का विश्वास जताया था। हालांकि हकीकत कुछ और रही। सबसे बड़ी और शहर की पहचान बनी नाग नदी की सफाई भी कई स्थानों पर अधूरी रही। नाग नदी का मुआयना कर इसे समझा जा सकता है। यही हाल पीली नदी व पोहरा नदी का भी रहा। छोटे-छोटे नालों की तो पूछो मत। फिलहाल मनपा प्रशासन दावा कर रहा है कि नाग नदी, पीली नदी व पोहरा नदी का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम जल्द पूरा किया जाएगा। अपने दावे को सही ठहराने के लिए कुछ आंकड़े भी जारी किए गए। 

इन आंकड़ों के जरिए दावा 
- नाग नदी में कुल 16.50 किमी स्वच्छता कार्य प्रस्तावित है। अंबाझरी तालाब से पंचशील चौक, पंचशील चौक से अशोक चौक, अशोक चौक से केडीके कॉलेज व केडीके कॉलेज से पीली नदी संगम तक स्वच्छता कार्य शुरू है। इसमें 13.950 किमी का स्वच्छता कार्य पूरा हो चुका है। 5611 क्यूबिक मीटर मलबा बाहर निकाला गया है। 
- पीली नदी के कुल 19.80 किमी क्षेत्र में से 17.233 किमी क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया है। 33075 क्यूबिक मीटर पात्र स्वच्छ किया गया गया है। 
- पोहरा नदी के कुल 48.50 किमी पात्र में से 42.520 किमी क्षेत्र स्वच्छ किया गया है। इसमें से 10172 क्यूबिक मीटर मलबा बाहर निकाल गया है। 

नालों की सफाई का काम अंतिम चरण में
नदी स्वच्छता की तरह नाला सफाई का काम अंतिम चरण में होने का दावा किया गया है। शहर के कुल 239 नालों में से मनुष्य बल द्वारा 161 व मशीन द्वारा 78 नालों की सफाई प्रस्तावित थी। इसमें से मनुष्य बल के जरिए 151 और मशीन द्वारा 52, कुल 203 नालों की सफाई की गई। 36 नालों की सफाई शेष है। शहर के 16 हजार 338 आईआरडीपी चेंबर में से 14 हजार 485 चेंबर की सफाई पूरी की गई है। 1880 चेंबर की सफाई शेष है। 
 

Created On :   12 Jun 2019 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story