नागपुर यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह मार्च में , आ सकते हैं मुकेश अंबानी, सुमित्रा महाजन

Nagpur University convocation ceremony in March, mukesh ambani sumitra mahajan
नागपुर यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह मार्च में , आ सकते हैं मुकेश अंबानी, सुमित्रा महाजन
नागपुर यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह मार्च में , आ सकते हैं मुकेश अंबानी, सुमित्रा महाजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  यूनिवर्सिटी का 105वां दीक्षांत समारोह मार्च माह में आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति मुकेश अंबानी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन या मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को बुलाने पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि बीते 3 दिसंबर को विवि ने अपना 104वां दीक्षांत समारोह  रेशमबाग स्थित कवि सुरेशभट सभागृह में आयोजित किया था। इस दीक्षांत समारोह में 2016 में पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री दी गई थी।  मार्च में होने वाले दीक्षांत समारोह में 2015 में पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। विश्वविद्यालय को इस दीक्षांत समारोह में करीब 2000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में फिर से विश्वविद्यालय ने भट सभागृह में यह कार्यक्रम लेने का निर्णय लिया है। बता दें कि, इसके पहले हुए दीक्षांत समारोह में भी इतनी ही संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और पालक शामिल हुए थे।  

भट सभागृह में कार्यक्रम की तैयारी
बता दें कि 3 दिसंबर को हुए 104वें दीक्षांत समाराेह का किराया विवि को खासा महंगा पड़ा था। यहां कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय को 2 लाख 20 हजार रुपए किराया और 1 लाख रुपए सुरक्षा डिपॉजिट यानी कुल 3 लाख 20 हजार रुपए जमा करने पड़े, जो विवि की जेब पर भारी पड़ा है। अब तक देशपांडे सभागृह में विवि को केवल 33 हजार रुपए किराया और 20 हजार रुपए सुरक्षा डिपॉजिट यानी कुल 53 हजार रुपए जमा करने पड़ते थे। भट सभागृह में दीक्षांत समारोह आयोजित करने का मोह विश्वविद्यालय को 6 गुना महंगा पड़ा। विवि प्रशासन के अनुसार हर वर्ष दीक्षांत समारोह के दौरान देशपांडे सभागृह में व्यवस्था कम पड़ती थी। विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा होने से समारोह में अनेक विद्यार्थियों को खड़े रहना पड़ता था। ऐसे में भट सभागृह में ज्यादा व्यक्ति क्षमता होने के कारण विवि ने यहां अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करने का फैसला लिया। हालांकि भट सभागृह में दीक्षांत समारोह कराना विवि के लिए खासा सुविधाजनक हुआ। बगैर किसी आपाधापी के कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से संपन्न हुआ। ऐसे में इस बार भी भट सभागृह में विवि का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। 


 

Created On :   25 Jan 2018 7:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story