राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने पर फंसे सिद्धू, पंजाब सरकार के मंत्रियों ने मांगा इस्तीफा

Navjot Singh Sidhu should resign from the post of minister- Rajinder Singh Bajwa
राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने पर फंसे सिद्धू, पंजाब सरकार के मंत्रियों ने मांगा इस्तीफा
राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने पर फंसे सिद्धू, पंजाब सरकार के मंत्रियों ने मांगा इस्तीफा
हाईलाइट
  • नवजोत ने राहुल गांधी को बताया था अपना कैप्टन
  • नवजोत सिंह के विवादित बयान के बाद मंत्रियों ने मांगा इस्तीफा
  • पंजाब के तीन मंत्रियों ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों अपने बयानों को लेकर जितने चर्चा में है उतने ही संकट में फंसते नजर आ रहे है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने पर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार के निशाने पर आ गए हैं। पंजाब के तीन मंत्रियों ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की है। यह सारा विवाद करतारपुर गलियारे के शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होने के लिए सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा से खड़ा हुआ है। 


शुक्रवार को हैदराबाद में सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मुख्यमंत्री की मंजूरी के बगैर पाकिस्तान गए तब उन्होंने सीएम अमरिंदर का मजाक उड़ाते कहा था कि ‘‘राहुल गांधी मेरे ‘‘कप्तान’’ हैं। उन्होंने ही मुझे पाकिस्तान भेजा। राहुल गांधी कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी कैप्टन हैं।’’

इस पर पंजाब के मंत्रियों ने कहा है कि यदि सिद्धू अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं समझते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री की टीम छोड़ देनी चाहिए।हैदराबाद में दिये गये बयान को लेकर सिद्धू पर ग्रामीण एवं विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने प्रहार किया है। सोढ़ी ने कहा कि इस मुद्दे पर अन्य मंत्री भी अमरिंदर सिंह के साथ हैं।उन्होंने कहा,‘‘मैंने जिन मंत्रियों से बातचीत की, वे अरुणा चौधरी एवं साधु सिंह धरमसोत हैं। हम सभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं।’’

सिद्धू से नाराज चल रहे मंत्री राजिंदर बाजवा ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए है और उन्हें अपने कप्तान राहुल गांधी के मुताबिक ही काम करना चाहिए है। बाजवा ने कहा है कि सिद्धू ने जो गलती है कि उसके लिए उन्हें सीएम अमरिंदर सिंह ने माफी मांगनी चाहिए। उन्हें कैप्टन साहब को पंजाब में अपने नेता के तौर पर स्वीकार करना होगा। 

बता दें कि विवाद में खुद को फंसता देखकर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर सफाई दी है उन्होंने लिखा है कि ‘‘तथ्यों को तोड़-मरोड कर पेश करने से पहले आप तथ्यों को सही कर लें। राहुल गांधी जी ने मुझसे पाकिस्तान जाने को कभी नहीं कहा। पूरी दुनिया जानती है कि मैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी न्यौते पर पाकिस्तान गया। ’’

 


 


 

Created On :   2 Dec 2018 2:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story