नवाब मलिक ने कहा- एनसीपी के राष्ट्रवाद से डरते हैं मोदी

Nawab Malik said : PM Modi is afraid with NCPs nationalism  
नवाब मलिक ने कहा- एनसीपी के राष्ट्रवाद से डरते हैं मोदी
नवाब मलिक ने कहा- एनसीपी के राष्ट्रवाद से डरते हैं मोदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि वह वे शरद पवार के राष्ट्रवाद से डरते हैं। मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक चुनावी रैली में पवार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश के नाम पर कांग्रेस छोड़ी लेकिन वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चुप रहते हैं। मोदी ने कहा था कि आपकी पार्टी का नाम राष्ट्रवादी है लेकिन इसके बावजूद आप देश को एक विदेशी चश्मे से देखते हैं। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा, पूर्व आरएसएस प्रमुखों हेडगेवार, गोलवलकर का एक सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है जिसमें समाज के एक विशिष्ट वर्ग के लोगों के लिए ही जगह है।

राकांपा का राष्ट्रवाद समावेशी

उन्होंने दावा किया कि राकांपा का राष्ट्रवाद समावेशी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा राष्ट्रवाद सुधारकों छत्रपति साहू, महात्मा फुले (बी आर) आंबेडकर, महात्मा गांधी, मौलाना आजाद के विचारों को बढ़ाता है।’’ मलिक ने कहा, ‘‘हम सामाजिक समानता में विश्वास करते हैं। इस राष्ट्रवाद ने भारत के लोगों को मजबूत किया है। हम अपने विचारों से आपके राष्ट्रवाद को परास्त करेंगे और इसलिए ही आप हमारे राष्ट्रवाद से डरते हैं।      

Created On :   14 April 2019 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story