PM मोदी के दौरे के पहले दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, एक CISF जवान सहित 4 की मौत

Naxals trigger a blast on a bus near Bacheli in Chhattisgarhs Dantewada
PM मोदी के दौरे के पहले दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, एक CISF जवान सहित 4 की मौत
PM मोदी के दौरे के पहले दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, एक CISF जवान सहित 4 की मौत
हाईलाइट
  • छग में 12 नवंबर को पहले चरण के होने हैं चुनाव
  • तीन नागरिकों की भी मौत
  • दर्जनों लोग घायल
  • यात्री बस में सीआईएसएफ के जवान भी थे सवार

डिजिटल डेस्क, रायपुर। विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच छत्तीसगढ़ में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है। दंतेवाड़ा में लैंडमाइन्स के जरिए हुए नक्सली हमले में एक सीआईएसएफ जवान शहीद हो गया है, जबकि 3 नागरिकों की भी मौत हो गई है। नक्सलियों ने यात्रियों से भरी उस बस को ही उड़ा दिया, जिसमें सीआईएसएफ के जवान भी सवार थे। हमले में कई लोग घायल हुए हैं। हमला ऐसे समय में हुआ है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन बाद ही छत्तीसगढ़ का चुनावी दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी जगदलपुर का दौरा करने वाले हैं।

 

जिस इलाके में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है, वहां 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जाने हैं। इससे पहले दंतेवाड़ा के नीलवाया गांव में नक्सली 30 अक्टूबर को एक गश्ती दल पर हमला कर चुके हैं। इस हमले में दूरदर्शन के एक कैमरामैन सहित चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। बता दें कि दो चरणों में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इसके ठीक 8 दिन बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है। राज्य में कुल 90 विधानसभा सीट हैं।

 

 

Created On :   8 Nov 2018 9:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story