करियर में उड़ान की अनंत संभावनाएं, युवा अफसरों से बोले एनसीएल सुप्रीमो

NCL supremo to young officers- infinite possibilities of flying in career in future
करियर में उड़ान की अनंत संभावनाएं, युवा अफसरों से बोले एनसीएल सुप्रीमो
करियर में उड़ान की अनंत संभावनाएं, युवा अफसरों से बोले एनसीएल सुप्रीमो

डिजिटल डेस्क सिंगरौली वैढऩ। कोयला खनन उद्योग को एक दुरूह उद्योग की संज्ञा देते हुए एनसीएल सुप्रीमो पीके सिन्हा ने युवा अधिकारियों से कहा कि वे कठिन परिस्थितियों व चुनौतियों का सामना करने से न कतराएं क्योंकि यह एक ऐसा उद्योग है जहां मेहतनकश, समर्पित एवं संतुलित अधिकारियों के करियर की उड़ान के लिए अनंत संभावनाएं हैं। कंपनी के कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों की गतिविधियों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेने की गुजारि़श करते हुए उन्होंने युवा अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें एनसीएल में बेहतरीन सोशल लाइफ भी मिलेगी। श्री सिन्हा मंगलवार को एनसीएल मुख्यालय में कंपनी में नवागत युवा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा है कि एनसीएल राष्ट्र के ऊर्जा उत्पादन की रीढ़ है और युवा अधिकारी कंपनी की ब्रैंड इमेज को नए शिखर पर ले लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अपने 35 वर्षों से अधिक के अनुभव व प्रबंधकीय कौशल के निचोड़ को युवा अधिकारियों से साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस कंपनी से वे जुड़े हैं, वह कोल इंडिया लिमिटेड की सिरमौर सहायक कंपनी है और कोयला उत्पादन में लगभग 14 प्रतिशत एवं प्रेषण में लगभग 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ उत्पादन एवं उत्पादकता की कसौटी पर कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में सबसे आगे है। ऐसे में युवा अधिकारियों से भी अपेक्षाएं बहुत हैं और उम्मीद है कि वे कंपनी को अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। देश के शीर्ष संस्थानों से पढ़ाई पूरी कर एनसीएल की सेवा शुरू करने पर उन्होंने युवा अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया उन्हें कामकाज के दौरान अद्यतन सूचना प्रौद्योगिकी मुहैया कराई जाएगी। युवा अधिकारी भी सिस्टम की बेहतरी से जुड़े अपने कोई भी सुझाव कंपनी की वाट्सऐप सर्विस के जरिये दे सकते हैं। प्रशिक्षण यानी ट्रेनिंग को कार्य क्षमता एवं दक्षता निखारने का बेहतरीन जरिया बताते हुए उन्होंने युवा आधिकारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें उनके कामकाज के तौर-तरीकों के अनुरूप समय-समय पर बेहतरीन प्रशिक्षण दिलाए जाने का इंतजाम एनसीएल प्रबंधन करेगा। कंपनी के निदेशक तकनीकी-संचालन गुणाधर पांडेय ने युवा अधिकारियों से सकारात्मक सोच के साथ कंपनी में अपना योगदान देने की अपील की। निष्ठा, समर्पण एवं आचरण को सफलता की कुंजी बताते हुए उन्होंने युवा अधिकारियों से कंपनी के कार्यों में पूरी तन्मयता से जुट जाने की अपील की। एनसीएल के सीवीओ एके श्रीवास्तव ने युवा अधिकारियों को सतर्कता के मंत्र दिए। सूचना तकनीक आईटी जैसे टूल्स के जरिये प्रिवेंटिव विजिलेंस यानी निवारक सतर्कता को बढ़ावा दिए जाने की अवधारणा की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल में सेवाओं की शुरुआत गर्व का विषय है।

 

Created On :   17 Jan 2018 8:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story