शिवसेना के गढ़ में एनसीपी का झंडा, अमोल जीते - शिरूर में शिवाजीराव पाटील हारे

NCPs flag in Shiv Senas stronghold Shirur, Shivajirao loser in Shirur
शिवसेना के गढ़ में एनसीपी का झंडा, अमोल जीते - शिरूर में शिवाजीराव पाटील हारे
शिवसेना के गढ़ में एनसीपी का झंडा, अमोल जीते - शिरूर में शिवाजीराव पाटील हारे

डिजिटल डेस्क, पुणे। शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पिछले 15 सालों से शिवसेना का गढ़ बना था, लेकिन इस बार पार्टी के उम्मीदवार और तीन बार सांसद रह चुके शिवाजीराव आढलराव पाटील को राष्ट्रवादी कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेता डॉ. अमोल कोल्हे ने मात देते हुए जीत हासिल की। जिससे शिवसेना-भाजपा युति को करारा झटका लगा है। शिवसेना छोड़ राकांपा में आए हुए डॉ. कोल्हे को 6 लाख 32 हजार 442 वोट मिले, वहीं पाटील को 5 लाख 74 हजार 164 वोट मिले। डॉ. कोल्हे ने 58 हजार 278 वोटों से पाटील को हराया। राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने शिवसेना से उक्त सीट छीनने की जो रणनीति बनाई थी उसे कामयाबी मिली। जीत के बाद डॉ. कोल्हे ने कहा कि यह जीत मतदाता की है। इसका श्रेय शरद पवार, दिलीप वलसे पाटील, अजित पवार को जाता है। मैं उनका आभारी हूं।  

सातारा और बारामती में राकांपा के गढ़ बरकरार

अपने पारंपारिक गढ़ बारामती में राकांपा की सुप्रिया सुले ने जीत की हैट्रिक करते हुए 1 लाख 57 हजार 42 वोटों से भाजपा की कांचन कुल को हराया। सुले को 6 लाख 49 हजार 415 जबकि कुल को 4 लाख 92 हजार 373 वोट मिले। भले ही सुले जीती हैं लेकिन कुल ने उन्हें अच्छी खासी टक्कर दी। दूसरी ओर सातारा में राकांपा के उदयनराजे भोसले ने शिवसेना के नरेंद्र पाटील को मात देते हुए तीसरी बार जीत हासिल की है। भोसले को 5 लाख 45 हजार 593 वोट मिले जबकि पाटील को 4 लाख 35 हजार 681 वोट मिले। सातारा में भोसले की अच्छी पकड़ है लेकिन उन्हें कड़ी टक्कर देकर पाटील ने भी अपनी ताकत दिखाई।   

पश्चिम महाराष्ट्र के जीते हुए उम्मीदवार

पुणे - गिरीष बापट, भाजपा, 
मावल- श्रीरंग बारणे, शिवसेना
शिरूर- डॉ. अमोल कोल्हे, राकांपा
बारामती- सुप्रिया सुले, राकांपा 
सातारा- उदयनराजे भोंसले, राकांपा
सांगली- संजय पाटील, भाजपा
सोलापुर- जयसिध्देश्वर स्वामी, भाजपा
माढ़ा- रणजितसिंह नाईक निंबालकर, भाजपा
कोल्हापुर-संजय मंडलिक, शिवसेना 
हातकणंगले- धैर्यशील माने, शिवसेना
 

Created On :   23 May 2019 3:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story